नगर निगम के मुख्य सभागार में जिले की सभी यूएलबी की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित
हिसार, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला नगर आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने सभी यूएलबी के अधिकारियों को प्रॉपर्टी टैक्स की पेडिंग फाईलों का निपटान जल्द से जल्द करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी यूएलबी पोर्टल पर पेटिंग फाईलों निपटान समय रहते करें।
जिला नगर आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा गुरुवार को नगर निगम के मुख्य सभागार में जिले की सभी यूएलबी के साथ मासिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि वे चैक करें कि यूएलबी पोटर्ल पर लगाए गए रिवर्ट में आवेदकों से सही से रिवर्ट में किन दस्तावेजों की मांग की गई हैं ताकि आवेदक उन दस्तावेजों को पूर्ण कर सकें। उन्होंने सभी यूएलबी को प्रॉपर्टी टैक्स बकाया की वसूली का लक्ष्य को निर्धारित करके कार्य करने के आदेश दिए और कहा कि लक्ष्य को तय समय सीमा में हासिल करें।
जिला नगर आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने स्वामित्व योजना के तहत सभी यूएलबी के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि पेडिंग केसों को जल्द से जल्द निपटान करवाएं। जिन मालिकों द्वारा 100 प्रतिशत बकाया अदा कर दिया गया है, उनकी कनेवेशन डीड के किसी भी केस को पेडिंग रखने के सख्त आदेश दिये।
समीक्षा बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, संयुक्त आयुक्त डॉ. प्रीतपाल सिंह, उप-निगम आयुक्त वीरेन्द्र सहारण, कार्यकारी अभियंता हांसी जयबीर डूडी, एई सुमित कुमार, एसडीओ साहिल, सीएसआई राजकुमार, सचिव संजय शर्मा, सचिव दीपक कुमार, अकांउट ऑफिसर सरोज, सीटीएल प्रदीप जाखड़, एपीओ सुनील वर्मा, कानूनगो होशियार सिंह राणा, सुरेन्द्र वर्मा, बनवारी लाल, अकांउटेंट नरेश कुमार, एसआई दीपक झांब, अकाउंटेट आदमपुर ज्योति रानी, एनयूएलएम हांसी विनय, अकांउटेक उकलाना मनजीत कौर, सचिव उकलाना संदीप, सेक्शन ऑफिस राजबाला, डीईओ हांसी रोशन लाल, अकांउटेट नीलम, सचिव नारनौद प्रदीप कुमार, एमई आदमपुर सुमित, सचिव बरवाला गौरव शर्मा, सेक्शन ऑफिसर हांसी रविन्द्र कुमार, एसआई हांसी संजय कुमार व एमई अमित बेरवाल आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर