CRIME

प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत: शादीशुदा जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

File photo

बांदा, 11 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । बांदा में एक प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत सामने आया है, जहां एक शादीशुदा जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। नंदकिशोर (28) और मोहिनी (20) के बीच पिछले 5 सालों से प्रेम संबंध थे। हालांकि, दोनों के परिवार वाले उनकी शादी के लिए राजी नहीं थे, जिसके चलते दोनों की अलग-अलग जगहों पर शादी कर दी गई थी।

शादी के बाद भी दोनों का अफेयर जारी रहा, जिसके चलते उनके घरों में अक्सर झगड़े होते थे। इसी तनाव और निराशा में आकर दोनों ने मंगलवार की सुबह ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।

यह घटना गिरवां थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। नंदकिशोर की शादी 2021 में हुई थी और उसका एक बच्चा भी है। उसकी पत्नी 2 महीने की गर्भवती है। वहीं, मोहिनी की शादी पिछले साल हमीरपुर में हुई थी, लेकिन वह अपने ससुराल में नहीं रहती थी।

इस घटना से दोनों परिवारों में मातम छा गया है। नंदकिशोर के भाई सुशील ने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी। वहीं, मोहिनी के पिता शिव शंकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने दोनों को कई बार साथ में देखा था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार वाले अपनी जिद पर अड़े थे। शादी के बाद भी दोनों मिलते रहते थे।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नरैनी अंबुजा त्रिवेदी का कहना है कि यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। हर एंगल पर जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top