Uttar Pradesh

ग्रामीणाें का जर्जर मार्गाें काे लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में छलका दर्द, डीएम से लगाई बनवाने की गुहार

औरैया
फोटो

औरैया, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । ग्रामीण अंचलाें की सर्विस राेड व सम्पर्क मार्ग जर्जर व टूटी हालत में हैं। इसकाे लेकर ग्रामीणाें का उन पर चलना मुश्किल हाे गया।उनका यह दर्द शनिवार काे संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियाें के सामने छलक पड़ा। उन्हाेंने औरैया तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस

पर पहुंचकर जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक चारू निगम के सामने ग्रामीण क्षेत्राें की इस बड़ी समस्या काे रखा। अधिकारियाें ने

उपस्थित अधिकारियाें काे निर्देश देते हुए टूटी सड़काें का समाधान जल्द कराने का आश्वासन दिया।

दरअसल आज औरैया तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयाेजन किया गया था। जहां ग्रामीण फरियादी बड़ी संख्या में पहुंचे और अनेक

समस्याएं उपस्थित अधिकारियाें के सामने रखें। संपूर्ण समाधान दिवस में आज एक बात अलग यह रही कि यहां जमीन कब्जाें, पड़ाेसी से विवाद व बेसिक

समस्याएं गिनाने के बजाए बारिश में पूरी तरह से गांवाें काे जाेड़ने वाली लाइफ लाइन सड़काें की मांग काे अधिकारियाें के सामने मुखर हाेकर रखा।

जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी काे समाधान दिवस में पहुंचे फरियादी संतराम पुत्र पंचम निवासी नौरीराजपुर ने अपने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह कई बार प्रार्थना पत्र तहसील दिवस में सर्विस रोड निर्माण कराए जाने हेतु दे चुका है, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। केवल गांव की 3 किलोमीटर की सर्विस राेड काे बनाने के लिए छाेड़ दिया गया है। सर्विस राेड ना हाेने से गांव के लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कत होती है। इस राेड काे बनाने के लिए

यूपीडा ने मंजूरी भी दे दी है और फिर भी अभी तक लाेक निर्माण विभाग के द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई। फरियादी ने जिलाधिकारी से अनुरोध करते हुए सर्विस रोड को तत्काल प्रभाव से बनवाने हेतु आदेश करने की बात कही। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि उक्त प्रकरण में यूपीडा से संपर्क कर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

इसी तरह राजेंद्र सिंह ठाकुर निवासी जरुहौलिया ने अपने प्रार्थना पत्र में अवगत कराया कि ग्राम जरुहौलिया ब्लॉक औरैया में दयालपुर के तालाब से जरुहौलिया के नाला तक रास्ता 50 वर्ष पुराना है। कई बार लोक निर्माण विभाग के द्वारा डामरीकरण हो चुका है। लेकिन बीते 5 वर्ष से लोक निर्माण विभाग के रोहित श्रीवास्तव को कई बार शिकायत पत्र दिया गया है लेकिन वह आज दिन तक देखने नहीं आए। बताया कि यह सड़क बहुत ही जर्जर है और डामरीकरण बिल्कुल खत्म हो चुका है जिसकी लंबाई 5 किलोमीटर है। यह रास्ता शहर औरैया के लगभग 20 गांव को जोड़ता है जिससे आसपास के सभी स्कूली छात्रों को स्कूल जाने में बहुत परेशानी होती है। आए दिन आकस्मिक दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। फरियादी ने पीडब्ल्यूडी के विभाग द्वारा ग्राम जरुहौलिया के नाला तक डामरीकरण करवाने की मांग रखी।

जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए कार्य योजना बनाकर कराया जाए। वहीं चतुर सिंह पुत्र कालीचरण निवासी भीखमपुर ने काेराेना काल से अब तक राशन कार्ड में नाम अंकित न हाेने की पीड़ा व्यक्त की। उसने रोमा राजपूत एवं पुत्री महिमा का नाम राशन कार्ड में अंकित कराए जाने की फरियाद की। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों को पौधें वितरण कर राेपित करने उनकी देखभाग परिवार के

सदस्य के तरह करने अपील की गई। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 117 फरियादियों ने अपने प्रार्थना पत्र दिए, जिसमें से 11 फरियादियों की शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

इस माैके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा सुनील कुमार वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, जिला विकास अधिकारी, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) कुमार / Mohit Verma

Most Popular

To Top