Uttar Pradesh

मीरजापुर में  श्रीअन्न खरीद की रफ्तार धीमी, केंद्रों का रुख नहीं कर रहे किसान

मीरजापुर में श्रीअन्न खरीद की रफ्तार धीमी, केंद्रों का रुख नहीं कर रहे किसान

– अबतक चार केंद्रों पर 12 किसानों से 9.25 टन बाजरा की हुई खरीद

मीरजापुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जनपद में श्रीअन्न खरीद की रफ्तार काफी धीमी है। किसान अन्न बेचने के लिए क्रय केंद्रों का रुख नहीं कर रहे हैं। मीरजापुर में 2500 टन बाजरा की खरीद का लक्ष्य रखा गया है। इसके सापेक्ष चार केंद्रों पर 12 किसानों से मात्र 9.25 टन बाजरा की खरीद हुई है। वहीं दूसरी तरफ ज्वार और मक्का की बोहनी तक नहीं हो सकी है।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बुधवार काे बताया कि बाजरा बेचने के लिए अबतक 188 किसानों ने पंजीयन कराया है। इसमें सदर में 82, लालगंज में 24, मड़िहान में 48 और चुनार में 34 किसान हैं। इसमें से 12 किसानों ने बाजरा की बिक्री किया है। वहीं 116 किसानों का सत्यापन हो चुका है, शेष की प्रक्रिया चल रही है।

श्रीअन्न की खरीद के लिए 25 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इसमें ज्वार के लिए पांच, बाजरा 15 और मक्का के लिए पांच क्रय केंद हैं। जनपद में एक अक्टूबर से श्रीअन्न की खरीद चल रही है। सबसे पहले जंगी रोड स्थित मंडी समिति चतुर्थ पर दो किसानों से 55 क्विंटल बाजरा खरीदा गया था। सरकार की ओर से मूल्य समर्थन योजना के तहत वर्ष 2024-25 में किसानों को मक्का 2225 रुपये प्रति क्विंटल, बाजरा 2625 रुपये प्रति क्विंटल, ज्वार हाइब्रिड 3371 रुपये प्रति क्विंटल, ज्वार मालडिहा 3421 रुपये तथा कोदो 3846 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जा रहा है।

श्रीअन्न की खरीद के लिए बनाए गए 25 केंद्र

मीरजापुर में श्रीअन्न की खरीद के लिए 25 केंद्र बनाए गए हैं। बाजरा की खरीद के लिए तहसील सदर के नवीन मंडी मीरजापुर में सदर प्रथम, सदर तृतीय और सदर चतुर्थ, गैपुरा प्रथम भटेवरा, गैपुरा तृतीय, पड़री और कछवां जलालपुर को केंद्र बनाया है। तहसील लालगंज के खजुरी, हलिया प्रथम भिटहा पंचायत भवन व कोटा शिव प्रताप सिंह, मड़िहान के कलवारी, राजगढ़ के पचोखरा और तहसील चुनार के नरायनपुर के चचेरी मोड़ और जमालपुर के अहरौरा नवीन मंडी व अहरौरा में बाजरा की खरीद होगी। सदर प्रथम नवीन मंडी मीरजापुर, हलिया प्रथम भिटहा, राजगढ़ पचोखरा, चुनार चचेरी मोड़, अहरौरा नवीन मंडी व अहरौरा जमालपुर में श्रीअन्न ज्वार और मक्का की खरीद के लिए केंद्र बनाया गया है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top