CRIME

चोरी मामले में कबाड़ी की दुकान का मालिक गिरफ्तार

गुवाहाटी के पान बाजार पुलिस द्वारा गिरफ्तार चोरी के सामान के साथ चोर

गुवाहाटी, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी की पलटन बाजार पुलिस ने चोरी का समान समेत एक कबाड़ी की दुकान के मालिक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के एके आजाद रोड और रिहाबारी इलाके में चलाया गए अभियान के दौरान चोरी के सामान समेत कबाड़ी की दुकान के मालिक मोहम्मद असमत अली (20) को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपित की कबाड़ के दुकान से 36 किलो कॉपर वायर, नए लोहा का सरिया 220 किलो, ब्रॉश मेटल पाइप 670 किलो, आयरन कटर मशीन 5, नगद 11,400 रुपए के अलावा एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top