Uttar Pradesh

ठंड लगने से वृद्ध की तो सदमे से बहू की भी हुई मौत

मृतक ससुर व बहू की फाईल फोटो

फतेहपुर, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में रविवार को ठंड लगने से वृद्ध किसान की मौत होने से सदमें में बहू की भी मौत हो गई। इस घटना से पूरा गांव शोक में डूब गया। हालाकि परिजनों ने घटना की पुलिस को सूचना दिए बगैर अंतिम संस्कार कर दिया है।

थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में खेतों की रखवाली करने गया वृद्ध चौकीदार जुग्गी लाल रैदास(62) आज सुबह 6 बजे घर वापस लौटा तो बहू से अधिक ठंड लगने की बात कही। बहू ने आग जला दी। आग तापने के बाद भी ठंड से राहत न मिलने की बात कही। जानकारी होने पर ग्राम प्रधान रामकिशोर निषाद व शिवपाल सिंह, कैलाश निषाद मौके पर पहुंचे। आनन फानन में निजी साधन द्वारा डॉक्टर के पास ले गए। हालत चिंता जनक देख डॉक्टर ने अस्पताल ले जाने की बात कही। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही वृद्ध चौकीदार की मौत हो गई। परिजन मृतक को घर ले आए। शव देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। काम काज कर रही बहू गुड़िया देवी(30) अचानक गश खाकर गिर गई। हाथ पैर ठंडा होता देख बिस्तर में लेटा दिया थोड़ी ही देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया। मृतका अपने पीछे तीन संतानें छोड़ गई है। शिवा (14), शिवानी (12), मयंक (09), पति कमलेश पड़ोसी गांव के एक गन्ना क्रेशर में दिहाड़ी मजदूरी पर काम करता है। पति पत्नी मेहनत मजदूरी करके परिवार का गुजर बसर कर रहे थे। रविवार को दोनों शवों का अंतिम संस्कार परिजनों के द्वारा गांव में किया गया है।

थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं मिली। यदि कोई सूचना मिलती है तो घटना की जांच कर विधिक कार्रवाई की जायेगी।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top