ENTERTAINMENT

मोहनलाल की फिल्म ‘दृश्यम-3’ का आधिकारिक ऐलान

दृश्यम 3 - फाइल फोटो

मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल की फिल्म ‘दृश्यम’ 19 दिसंबर, 2013 को रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही। इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि इसे समीक्षकों से भी सराहना मिली। इसके बाद 2021 में इसका सीक्वल ‘दृश्यम-2’ रिलीज़ हुआ, जिसने फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। प्रशंसक काफी समय से ‘दृश्यम’ की तीसरी किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब उनका यह इंतजार खत्म हो गया है।

मोहनलाल ने खुद सोशल मीडिया पर निर्देशक जीतू जोसेफ और निर्माता एंटनी पेरुंबवूर के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, अतीत कभी चुप नहीं रहता… ‘दृश्यम-3’ आ रहा है!

‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ में मोहनलाल के साथ कई शानदार कलाकार नजर आए थे, जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से इन फिल्मों को और प्रभावी बना दिया। इन फिल्मों में मुख्य रूप से मीना, आशा सारथ, अंसिबा हसन, एस्तेर अनिल, मुरली गोपी, और सिद्दीकी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार शामिल थे।

‘दृश्यम’ एक ऐसी फ्रैंचाइजी बन गई है, जिसने न सिर्फ मलयालम सिनेमा, बल्कि हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया है। मोहनलाल और अजय देवगन अभिनीत इन फिल्मों ने जबरदस्त कमाई करते हुए दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। अब यह फ्रैंचाइजी एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने जा रही है। ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ के निर्माता पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड ने सभी गैर-भारतीय भाषाओं में इन फिल्मों के मलयालम संस्करण के रीमेक अधिकार खरीद लिए हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि ‘दृश्यम’ अब हॉलीवुड में भी बनने जा रही है, यानी यह कहानी अब ग्लोबल ऑडियंस को भी रोमांचित करेगी।

——————————–

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top