
शिवपुरी, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का अधिकारियों पर भड़कते हुए का वीडियो वायरल होने के बाद अब इस मामले में शिवपुरी और पोहरी जनपद के सीईओ गिरिराज शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। भोपाल से निकले आदेश के बाद सीईओ गिरिराज शर्मा को सस्पेंड किया गया है। सीईओ पर आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने मंत्री के दौरे के दौरान बिना पूर्व निर्धारित अनुमति के विभागीय गाइडलाईन के विरूद्ध वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। जबकि 20 जून के बाद वृक्षारोपण कार्य किया जाना है। इसके लिए आमजन को गुमराह कर कार्यक्रम में आमंत्रित किया। मीडिया में गलत संदेश प्रसारण कराए जाने से विभागीय छवि धूमिल हुई। इस तरह के आरोपों के बाद सीईओ गिरिराज शर्मा को सस्पेंड किया गया है। जनपद सीईओ के सस्पेंड निलंबित किए जाने के बाद आप यह मामला तूल पकड़ गया है।
सहरिया आदिवासियों के लिए काम किया लेकिन हो गए सस्पेंड-
शिवपुरी जिले में पीएम जनमन में पूरे देश में अच्छा काम हुआ है। खासकर जिले की शिवपुरी और पोहरी जनपद में पीएम जनमन के तहत सबसे ज्यादा आवास पूरे देश में बनाए गए हैं। यहां पर दोनों ही जनपदों में 8000 से ज्यादा आवास बनाए गए हैं। शिवपुरी और पोहरी जनपद में तो सहरिया आदिवासियों के लिए विशेष कालोनियां बनाई गई है जिसमें पीएम जनमन के तहत उन्हें आवास दिए गए हैं7 पीएम जनमन के आवास बनाए जाने की योजना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर के सीएम मोहन यादव और राज्यपाल ने भी यहां के हितग्राहियों से संवाद किया और उन्हें योजना जो लाभ दिया गया इसके बारे में जानकारी ली। इसके बाद भी पीएम जनमन में जिस अधिकारी ने सबसे अच्छा काम किया उस पर मंत्री जी की वीडियो वायरल होने के बाद गाज गिर गई।
मंत्री के कारण आए निशाने पर सीईओ-
देखा जाए तो पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत पोहरी जनपद के ग्राम पंचायत देवपुरा में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पहुंचे थे। इस दौरान यहां पर भी एकाएक नाराज हो गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें वह अधिकारियों के बाद में अभ्रद टिप्पणी कर रहे हैं। यह वीडियो स्थानीय मीडिया के अलावा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इससे पहले मांग पत्र को भीख बताने के बयान पर भी पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल विवादों में घिर चुके हैं।
कांग्रेस ने मंत्री को घेरा-
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा जनता से बिना मिले जाने और अभद्रता वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इस मामले में मंत्री के व्यवहार पर तंज कसा है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अजीत भदौरिया ने अपने ट्विटर हैंडल से इस मामले में मंत्री पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने इस मामले में मंत्री को घेरा और कहा कि पूर्व में भी वह जनता को भिखारी बता चुके हैं।
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता
