अजमेर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान लोक सेवा आयोग अध्यक्ष कैलाश चंद मीणा ने कहा कि स्वच्छता मात्र एक दिन का विषय नहीं है, स्वयं गांधी जी के शब्द है कि ’’स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपना लो कि वह आपकी आदत बन जाए’’।
गांधी जयंती मनाने का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु अन्य व्यक्तियों को भी इस संबंध में जागरूक करना एवं सबकी सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। स्वच्छता एक संस्कार है, जो हमारे भविष्य के सकारात्मक सृजन के लिए आवश्यक है।
मीणा गांधी जयंती के अवसर पर राजस्थान लोक सेवा आयोग के कर्मचारियों को प्रेरित कर रहे थे। उन्होंने आरपीएससी कार्यालय में कर्मचारियों के साथ मिलकर सफाई का अभियान चलाया अभियान की शुरुआत उन्होंने गांधी जी की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर की।
कार्मिकों को संबोधित करते हुए आयोग सचिव ने कहा कि गांधी जी के विचारों के अनुरूप आंतरिक स्वच्छता के साथ-साथ परिवेश की स्वच्छता भी जरूरी है। बतौर नागरिक हमारी जिम्मेदारी है कि अपने परिवेश तथा वातावरण को स्वच्छ बनाए रखे। हमें स्वयं की व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ दूसरों की स्वच्छता के प्रति भी संवेदनशील होना चाहिए। गांधी जी ने हमें दायित्व बोध कराया है कि हम दूसरों के लिए गंदगी ना फैलाएं तथा खुद जो गंदगी करें उसकी भी सफाई स्वयं करें।
अभियान में आयोग के सभी कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए स्वयं के कक्ष व अनुभागों की साफ-सफाई व परिसर को स्वच्छ करने में श्रमदान किया। आयोग के समस्त अनुभागों का निरीक्षण आयोग की संयुक्त सचिव सुश्री ऋषिबाला श्रीमाली द्वारा किया गया। निरीक्षण में संस्थापन अनुभाग की सफाई व्यवस्था सर्वोत्तम एवं शेष अनुभागों की सफाई भी संतोषजनक पाई गई।
इस अवसर पर अजय सिंह चौहान, चनणाराम सोलंकी, भंवर सिंह पंवार, नौरत पारीक, मातादीन मीणा एवं वरिष्ठ उपसचिव, सहायक उपसचिव, अनुभाग अधिकारी सहित अधिकांश कार्मिक उपस्थित रहे।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को कृतज्ञ राष्ट्रप्रेमियों ने किया याद
राष्ट्रपिता महात्मागांधी की जयंती के मौके पर अजमेर में कांग्रेस और भाजपा से जुड़े जनप्रतिनिधियों, राजकीय कार्मिकों, पेंशनर्स नागरिकों को महात्मागांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर राष्ट्र के प्रति अपनी कृतज्ञता दर्शाई और बापू को नमन किया ।
प्रशासनिक अधिकारियों ने महात्मा गांधी के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको प्रणाम किया और साथ ही बापू के बताए आदर्शों पर चलने का संकल्प किया।
जिला कलेक्टर लोक बंधु, एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मौके पर जिला कलेक्टर कार्यालय में सफाई कर्मियों और छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया। केंद्रीय मंत्री भागरीथ चौधरी, विधायक अनिता बघेल, मेयर ब्रजलता हाड़ा, सहित अनेक भाजपा नेताओं ने महात्मागांधी के स्मारक पर पुष्पांजलि की। सर्वधर्म मैत्री संघ ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से गांधीजी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन और डेयरी अध्यक्ष व लोकसभा प्रत्याशी रहे रामचंद्र चौधरी के नेतृत्व में अलग—अलग कांग्रेस जन बापू व शास्त्रीजी को पुष्प सुमन अर्पित करने पहुंचे। विजय जैन के नेतृत्व में गांधी भवन पर आयोजन हुआ फिर शास्त्री जी के लिए सभी कार्यकर्ता शास्त्री नगर स्थित शास्त्री पार्क पर गए। कुछ देर बाद ही रामचंद्र चौधरी के नेतृत्व में कैलाश झालीवाल, शैलेन्द्र अग्रवाल सहित अन्य कांग्रेस जन ने पुष्पांजलि की।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष