Madhya Pradesh

अशोकनगर : घने जंगलों में तेंदुए और काले हिरणों की बढ़ रही तादाद

अशोकनगर: घने जंगलों में तेंदुए और काले हिरणों की बढ़ रही तादाद

अशोकनगर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के घने जंगली क्षेत्र में तेंदुए और काले हिरण की लगातार तादाद बढ़ रही है। क्षेत्र में वन्य प्राणियों की बढ़ती तादाद को देखते हुए चंदेरी में बूढ़ी चंदेरी क्षेत्र को पहले ही चीता कॉरीडोर के रूप में घोषित किया जा चुका है। एक अनुमान के मुताबिक घने जंगली क्षेत्र में 40 से अधिक तेंदुए होने का अनुमान है।

एसडीओ वन आदित्य शांडिल्य ने (Udaipur Kiran) को बताया कि जिले के वन क्षेत्र नसियर घाटी, सिद्धखो, पांडरी आदि क्षेत्र में तेंदुए देखे गए हैं, इस प्रकार करीब 40 नर-मादा तेंदुए होने का अनुमान है। बताया कि बीते दिनों पांडरी के पास तीन शावकों के साथ मादा तेंदुआ देखी गई थी। बताया कि इस प्रकार वन्य प्राणियों की बढ़ रही तादाद को देखते हुए बूढ़ी चंदेरी क्षेत्र को वन्य प्राणी संरक्षित क्षेत्र के लिए विकसित किया जा रहा है।

तेंदुए के साथ ही वन्य प्राणियों में काले हिरण (ब्लैक बक) की तादाद भी बढ़ी है जिसका डेटा कलेक्ट करने का कार्य किया जा रहा है। एक अनुमान के मुताबिक जिले के जंगली क्षेत्र में 4 हजार से अधिक ब्लैक बक होने का अनुमान है। इनके अलावा सांभर, नीलगाय, लकड़ बग्घा, सियार, लोमड़ी, जंगली सुअर आदि इनकी भी तादाद बढऩे का अनुमान लगाया जा सकता है। एसडीओ वन शांडिल्य का कहना है कि जिले में 90 हैक्टेयर वन में करीब 65 हैक्टेयर बिगड़े वन में पौधा रोपड़ कर उसे सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top