HEADLINES

अमरनाथ गुफा मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या चार लाख के पार

over 4 lakh pilgrims

श्रीनगर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमरनाथ गुफा मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सोमवार को चार लाख के आंकड़े को पार कर गई। सोमवार को 12,000 से अधिक यात्रियों ने प्राकृतिक रूप से बने बर्फ के शिवलिंग के दर्शन किए। यह जानकारी अधिकारियों को दी।

अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को 12,539 तीर्थयात्रियों ने यात्रा की और वार्षिक यात्रा के 24वें दिन बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि 3,880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर में जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या अब 4,08,518 तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने कहा कि गुफा मंदिर में पूजा करने वालों में 7,760 पुरुष तीर्थयात्री, 2,772 महिला तीर्थयात्री, 175 साधु और एक साध्वी शामिल थे। 1,600 से अधिक सुरक्षा बलों और 174 बच्चों ने भी तीर्थयात्रा की।

अधिकारियों के अनुसार इस साल की यात्रा में दो मौतें हुई हैं जिसमें हरियाणा का एक सेवादार और झारखंड का एक तीर्थयात्री शामिल हैं। दोनों मृतकों को जून में बालटाल मार्ग पर हृदयाघात हुआ था। 52 दिवसीय तीर्थयात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी। पिछले साल 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top