जयपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में सर्दी अपने रंगत में आने लगी है। प्रदेश के पांच शहरों का पारा सिंगल डिजीट में पहुंच गया है। आगामी दिनों में सर्दी में और इजाफा देखने को मिलेगा। एक डिग्री के साथ माउंट आबू की रात सबसे सर्द रही। वहीं पश्चिम राजस्थान के श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ सहित कुछ अन्य शहरों में घना कोहरा देखने को मिला। विजिबिलिटी कम करने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा और लाइट जलाकर सफर तय करना पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार माउंट आबू के अलावा सीकर का 7.2, फतेहपुर का 7.5, सिरोही का 9 और चूरू का 9.5 डिग्री दर्ज किया गया। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। प्रदेश में 31.9 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 17.2 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही।
जयपुर और कोटा में बीती रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही। इन दोनों ही शहरों में न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में रात और अलसुबह में हल्की सर्द हवाएं भी चली। जयपुर के दिन के तापमान में एक और रात के तापमान में 0.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर के आस-पास के ग्रामीण इलाकों में हल्का कोहरा भी देखने को मिला। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि उत्तर भारत में पिछले दिनों बर्फबारी के बाद उत्तरी हवाएं मैदानी राज्यों में आने लगी है, जिससे तापमान में गिरावट हो रही है। अलवर, सीकर, सिरोही में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया।
राजस्थान में दिन के अधिकतम तापमान औसत से नीचे दर्ज हो रहे है। सबसे अधिक तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज हुआ। बाड़मेर के अलावा जालौर, जैसलमेर, जोधपुर और फलौदी में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शेष सभी शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश