HEADLINES

सांसद अमृतपाल की याचिका पर अगली सुनवाई 31 जुलाई को होगी

चंडीगढ़, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंजाब के खडूर साहिब से कट्टरपंथी सांसद अमृतपाल सिंह के खिलाफ लगाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के विरुद्ध दायर की गई याचिका पर अगली सुनवाई 31 जुलाई को होगी। अमृतपाल सिंह के खिलाफ एनएसए के तहत मामला दर्ज है और वह इस समय असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है।

अमृतपाल की तरफ से हाई कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि एनएसए की अवधि एक साल बढ़ाना पूरी तरह से गलत है। उन्होंने अपने खिलाफ की गई कार्रवाई को असंवैधानिक बताया है। उन्होंने कहा कि वह एक साल से ज़्यादा समय से अपने राज्य, रिश्तेदारों और लोगों से दूर हैं। उनकी जिंदगी और आजादी को असामान्य और क्रूर तरीके से छीना गया है।

इस मामले की सोमवार को जैसे ही अदालत में सुनवाई शुरू हुई तो सरकारी वकील ने मुद्दा उठाया कि याचिका में अमृतपाल के माता पिता की आयु व अमृतपाल का पता सही नहीं है। तकनीकी रूप में इसे सही किया जाए। इसके बाद अमृतपाल सिंह के वकील ने कहा कि उन्हें इसे ठीक करने का समय दिया जाए। जिसके बाद अदालत ने इस मामले की सुनवाई 31 जुलाई तय की है।

हाई कोर्ट में आज अमृतपाल की एमपी सीट को चुनौती देने वाली याचिका पर भी सुनवाई हुई। खडूर साहिब से निर्दलीय उम्मीदवार रहे विक्रमजीत सिंह ने इस संबंध में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में दलील दी गई है कि अमृतपाल सिंह ने अपने नामांकन पत्र में कई जानकारियां छिपाई हैं। जिसमें उसका नामांकन पत्र अधूरा होना, फंड, दान और खर्च की जानकारी छिपाई गई है। वोट मांगने के लिए धार्मिक स्थलों का इस्तेमाल करने तथा बिना मंजूरी के चुनाव प्रचार सामग्री छापने का आरोप है। अब मामले की सुनवाई 5 अगस्त को होगी।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) शर्मा / दधिबल यादव

Most Popular

To Top