Bihar

प्रेस कलब ऑफ बेतिया का नवनिर्मित भवन एक सप्ताह में भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ को सुपूर्द किया जाएगा – सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री 

प्रेस कलब ऑफ बेतिया का नवनिर्मित भवन एक सप्ताह में  भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ को सुपूर्द किया जाएगा - सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री

बेतिया, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रेस कलब ऑफ बेतिया के लिए पत्रकारों का संगठन ‘भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ ने प्रेस कलब के लिए जमीन से लेकर निर्माण होने तक काफी संघर्ष किया है और मुख्यमंत्री व महामहिम राज्यपाल के आदेश के बाद बेतिया में प्रेस क्लब का निर्माण भी हुआ। अब प्रेस क्लब भवन पिछले छ वर्षों से संपूर्ण रूप से बन कर तैयार है फिर भी हैंड ओवर लीज एग्रीमेंट अब तक जिला पश्चिम चंपारण,बेतिया के डीएम द्वारा नही किया जा रहा है और मिलने पर सिर्फ एक सप्ताह फिर एक सप्ताह कहते कहते साल निकल गया जबकि हैंड ओवर करने और लीज एग्रीमेंट करने हेतु संबंधित विभाग सूचना एव जनसंपर्क विभाग, सूचना भवन, बेली रोड,पटना के द्वारा लगातार कई बार बेतिया डीएम के पास पत्र भी भेजा गया है।

पत्रकारों का शीर्ष संगठन भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ लीज एग्रीमेंट के सारे शर्तो को मानने के लिए भी तैयार है। साथ ही इस पर आने वाले मिसलिनियस खर्च को अपने स्तर से वहन करने को भी तैयार हैं। फिर भी पश्चिम चंपारण जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारों के हित के लिए बने प्रेस क्लब को देने मे कोई दिलचस्पी नहीं दिखाना और नाही इस से संबंधित किसी भी पत्र का उत्तर दिया जाना। यही लग रहा है कि पत्रकारों और पत्रकारिता के प्रति समर्पित न होना सवालिया निशान खड़ा कर दिया है ?

इस विषय पर और पत्रकारिता के मान मर्यादा सहित चौथे स्तंभ के लिए बिहार राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी से मिलकर भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव सह अध्यक्ष प्रेस क्लब ऑफ बेतिया डॉ अमानुल हक़ और दर्जनों वरिष्ठ पत्रकारो ने मिलकर एक दो पन्ना के ज्ञापन दिया और साथ प्रेस क्लब बिल्डिंग को लेकर हस्तक्षेप करने की मांग की गई।

बिहार राज्य सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने सारी बातों को सुन बारीकी से ज्ञापन पूरा पढ़ कर अपने उत्तर में कहा कि पत्रकारों के हित में भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ को यह प्रेस क्लब बिल्डिंग जल्द मिलेगा। मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि हमारी सरकार ने इसे पत्रकारों के लिए बनवाया है तो प्रशासन अपने अंडर में क्यों रखेगा यह विभाग और पत्रकारों के साथ अन्याय है। मंत्री ने कहा कि अब मेरे संज्ञान में आ गया है मैं इसे एक सप्ताह के अंदर हल करा दूंगा। मंत्री ने कहा कि पत्रकार को आदर नहीं करने वाले के खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा साथ ही कहा कि आप सभी सम्मानित व्यक्ति है मेरा आदर करना भी फर्ज है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top