पश्चिम चम्पारण(बगहा),28दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।वर्षों से उपेक्षा का दंश झेल रहे वाल्मीकिनगर स्थित दोन सड़क का नवनिर्माण सूबे के मुखीया नीतीश कुमार के घोटवा टोला में आगमन के दरमियान किया गया,जिसका निर्माण देख ग्रामीणों में खुशी का माहौल व्याप्त हो चला।,परन्तु ग्रामीणों की खुशी क्षण भर में ही समाप्त हो गई।कारण सड़क निर्माण के चार दिन के बाद ही सड़क में प्रयुक्त काली गिट्टी थोक में उखड़ने लगा।
ग्रामीणों में रुपता चौधरी,हरिलाल काजी, रामधनी महतो, गणेश महतो, मोहन काजी, पारस काजी, वीर चौधरी, सुरेश राम, परमेश्वर काजी, प्रेम कुमार, साहिल कुमार, नंदकिशोर महतो, वंश राज महतो, महेंद्र वैद्य आदि ने विरोध जताते हुए बताया कि संवेदक के द्वारा भारी अनियमितता बरतते हुए सड़क पर आधे इंच भी कालीकरण नहीं की है।साथ ही बताया कि मिट्टी पर ही कालीकरण की गई है।जिसके फलस्वरूप अभी से ही सड़क उखड़ने लगी है।इस प्रकार गिट्टी उखड़ने के कारण इस मार्ग पर दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। ग्रामीणों के मुताबिक सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरतते हुए विभागीय अधिकारियों के तालमेल से सरकारी राजस्व का बंदर बांट किया गया है।
साथ ही आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण का कोई सूचना पट भी नहीं लगाया गया है। ताकि यह जानकारी हो सके कि कितने की लागत से इस सड़क की निर्माण की जा रही है और किस विभाग के द्वारा कराया जा रहा है। इस सन्दर्भ में पूछे जाने पर आर डब्लूडी के सहायक अभियंता अवधेश कुमार ने दूरभाष पर बताया कि ऐसी सूचना मिल रही है। मामले की जांच की जा रही है, मामला सत्य पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी