Haryana

हिसार:खेलों से खिलाडिय़ों में होता है नई स्फूर्ति व शक्ति का संचार:प्रो. बीआर कम्बोज

खिलाडिय़ों का परिचय लेते कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज।
खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज।

हकृवि में आईआईएस हरियाणा दंगल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का शुभारंभहिसार, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सैंटर स्थित शहीद मदल लाल ढींगड़ा बहुउद्देशीय हाल में दो दिवसीय इंस्पायर इंस्टीटयूट ऑफ स्पोट्र्स (आईआईएस) हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में दंगल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आईआईएस की अध्यक्षा मनीषा मल्होत्रा, उद्योगपति जगदीश जिंदल, जेएसएल के उपाध्यक्ष विजय बिंदलेश भी मौजूद रहे।कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा कि मजबूत खेल संस्कृति के निर्माण में शैक्षणिक संस्थानों और खेल संगठनों के बीच आपसी तालमेल बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि खेलों से खिलाडिय़ों में अनुशासन एवं भाईचारे की भावना प्रबल होती है। खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। खेल विशेषरुप से बच्चों और युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण गतिविधि है, क्योंकि इससे शरीर स्वस्थ और तंदरुस्त रहता है। खेलों से खिलाडिय़ों में नई स्फूर्ति और शक्ति का संचार होता है। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास भी होता है। खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धाओं में बेहतर खेल का प्रदर्शन करके देश का नाम रोशन किया है।ज्ञात रहे कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में ट्रेनिंग सेंटर से कुश्ती सीख रहे खिलाडिय़ों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों के लिए पुरूष व महिला ग्रुप में 6 कैटेगरी बनाई गई हैं जिसमें 53,57,60,68, 74 व 77 वजऩ वाले प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में आज के हुए मुकाबलों में 57 किलोग्राम भार वर्ग में सागर ने अतुल मलिक को 11-0 से हराया। वहीं 65 किलोग्राम भार वर्ग में सुजीत ने उदित को 10-0 से हराया। महिला वर्ग के 53 किलोग्राम भार वर्ग में अंतिम पंघाल ने मनीषा को 8-4 से हराया।इस अवसर पर ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. पवन कुमार छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड़, मीडिया एडवाइजर डॉ. संदीप आर्य, आईआईएस के सीओओ तथागथा मुखर्जी, हेड ऑफ ऑपरेशन, आईआईएस हिसार सत्यप्रकाश, एडिशनल डायरेक्टर साई, वीके मनचंदा, आईआईएस कुश्ती हेड कोच सियानंद, साई से कुश्ती के सीनियर कोच राजेश व कुश्ती प्रशिक्षक कुलदीप सिंह व ओलंपिक खिलाड़ी निशा दहिया भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top