मंडी, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मंत्री एवं सदर के विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि पड्डल प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम का प्रारूप बदल कर अब नए सिरे से प्रारूप तैयार किया जा रहा है। यहां पत्रकारों से बता करते हुए अनिल शर्मा ने कहा कि पडडल मैदान में खेलो इंडिया के तहत प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम के प्रारूप में बदलाव किया जा रहा है। जिसमें अब दो की जगह पर एक हॉल बनाया जाएगा। जिससे दोनों ओर ग्रीन पैच छोडऩे का प्रावधान है। वहीं पर पहले यहां पर पार्किंग भी प्रस्तावित थी जिसे हटाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अब दो मंजिला इस हॉल के निचले तल में 12 टेबल टेनिस की अेबल लग सकेगी। जिन्हें समय -समय पर हटाया जा सकेगा। इस हॉल को व्यवसायिक उपयोग के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। वहीं पर इसके ऊपर की मंजिल में पांच स्क्वैस कोर्ट, दस मीटर की चार शूटिंग रेंज, वॉली बॉल और बास्केटबॉल के अलावा बैडमिंटन के बारह कोर्ट बनेंगे।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग ग्रीन पैच के नाम बेवजह विरोध हैं। उन्होंने कहा कि पडडल के साथ ही कांगणी में हैलीपैड, शिवधाम और संस्कृति सदन बनने से ग्रीन पैच कहा बचा है। जबकि प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम में युवाओं के लिए एक छत के नीचे इतनी सारी खेल गतिविधियां रहेगी और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि वे युवाओं को नशे की प्रवृति से दूर रखने के लिए यह सब कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूलों में वार्षिक समारोहों के नाम पर राजनीति की जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच जाकर राजनीति करना ठीक नहीं है।
अनिल शर्मा ने कहा कि कालेज खोलने से बेहतर है कि जो कालेज चल रहे हैं, उनमें सुविधाएं मुहैया करवाई जाए। उन्होंने कहा कि मंडी कालेज भवन के लिए पांच करोड़ का प्रवाधान प्रदेश सरकार की ओर से किया गया है। जिसे 2025 में तैयार कर बच्चों को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोटली कालेज में इतना खर्च करने के बाद भी मात्र 100 बच्चे पढ़ रहे हैं। जबकि मंडी कालेज में छह हजार के करीब छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। आसपास के इलाकों के बच्चे भी यहां शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं। इसी के चलते में कालेज का भवन बनकर तैयार है। यहां पर हॉल और कमरों में साउंड प्रूफ बनाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मंडी बाईपास के साथ ही पार्किंग तैयार की जा रही है, जिसमें चार सौ गाडिय़ों के पार्क होने की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही यहां पर रेहड़ी मािर्कट भी बनेगी। इसके अलावा रघाुनाथ पधर में इंडोर स्टेडियम के लिए भी नए सिरे से एफसीए का केस भेजा जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा