बीकानेर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय कारागृह के बंदियों के म्यूजिकल बैंड ‘आशायें-द जेल बैण्ड’ ने शुक्रवार को रवींद्र रंगमंच पर अपनी पहली प्रस्तुति दी।
संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी और जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि सहित जिले के प्रमुख अधिकारियों और आमजन के बीच लगभग एक घंटे की इन प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बंदियों ने राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत गीतों की शानदार और मनमोहक प्रस्तुतियां दी। वहीं राजस्थान की सुरंगी संस्कृति से जुड़े मधुर लोक गीत भी प्रस्तुति दी। बंदियों ने इतनी शक्ति हमें देना दाता, कभी अलविदा ना कहना, मिसरी रो बाग, हरियो पोदीणो जैसे गीतों की प्रस्तुतियां देकर शमां बांध दिया।
कलेक्टर ने कहा कि केंद्रीय कारागृह ने बेहतरीन नवाचार करते हुए बंदियों के हुनर को पहचाना है। इससे बंदियों के जीवन में उम्मीद की नई किरण जगेगी और ये एक बार फिर समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे।
जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि राजस्थान जेल विभाग के महानिदेशक गोविंद गुप्ता के मार्गदर्शन में यह पहल की गई है। केंद्रीय कारागृह द्वारा बंदियों के हुनर को तराशने के उद्देश्य से इन्हें गीत-संगीत का प्रशिक्षण दिया गया। इनके द्वारा भविष्य में निजी और सरकारी क्षेत्रों के कार्यक्रमों में प्रस्तुतियां दी जाएंगी। यह प्रयास इन कैदियों के जीवन में उम्मीद की नई किरण लाएगा। उन्होंने बताया कि इन कैदियों के लिए आवश्यक साजो समान और ड्रेस मोदी डेयरी द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। साथ ही इन्हें तीन माह का विशेष प्रशिक्षण भी दिलाया गया।
कार्यक्रम में यूआईटी सचिव अर्पणा गुप्ता, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, प्रशिक्षु आईएएस अवुला साईं कृष्णा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र शर्मा सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी और आमजन मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव