CRIME

पीतल कारोबारी के हत्यारे की उपचार के दौरान के मौत

थाना कटघर क्षेत्र में पीतल कारोबारी की हत्या के बाद घटनास्थल पर पहुंचे डीआईजी मुनिराज जी व मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाते पुलिसकर्मी और घटना की जानकारी देते एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया।
थाना कटघर क्षेत्र में पीतल कारोबारी की हत्या के बाद घटनास्थल पर पहुंचे डीआईजी मुनिराज जी व मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाते पुलिसकर्मी।
थाना कटघर क्षेत्र में पीतल कारोबारी की हत्या के बाद घटनास्थल पर पहुंचे डीआईजी मुनिराज जी व मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाते पुलिसकर्मी।

मुरादाबाद,14 जुलाई (Udaipur Kiran) । महानगर के थाना कटघर क्षेत्र के गाड़ीखाना में रविवार तड़के पीतल का कारखाना चलाने वाले कारोबारी की घर में घुसकर दो बदमाशों ने चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के दौरान छीना झपटी में आरोपित एक हमलावर भी घायल हो गया था। घायल आरोपित को उसका दूसरा साथी अस्पताल में भर्ती कराके भाग गया। आज दोपहर उपचार के दौरान घायल हमलावर आरोपित की भी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

कटघर के गाड़ीखाना निवासी सोनू चौधरी ने बताया कि उनके कारोबारी भाई अनिल चौधरी (32 वर्ष) पीतल का कारखाना चलाते हैं। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। सोनू ने बताया कि शनिवार रात्रि अनिल परिवार समेत घर में सो गए थे। आज तड़के दो लोग आए और अनिल को आवाज देकर दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खोलते ही आरोपितों ने अनिल के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद कारोबारी अनिल चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के दौरान एक हमलावर आरोपित भी चाकू लगने से जख्मी हो गया था। उसका दूसरा साथी उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराके भाग गया। उपचार के दौरान आरोपित की मौत हो गई।

अस्पताल में दर्ज जानकारी के अनुसार मृतक हमलावर आरोपित का नाम आमोद हैं। घटना की सूचना पर पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज जी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के साथ घटना स्थल पर निरीक्षण किया।

पुलिस क्षेत्र अधिकारी कटघर आशीष कुमार सिंह ने बताया कि कारोबारी अनिल चौधरी की घर में घुसकर चाकू मारकर हत्या हुई है। आज दोपहर उपचार के दौरान आमोद नाम के आरोपित हमलावर की भी मौत हो गई। कारोबारी की हत्या करने वाले अमोद के दूसरे साथी की तलाश की जा रही है। उसके पकड़े जाने पर ही हत्या का सही कारण पता चल सकेगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / राजेश

Most Popular

To Top