-2022 से मशीनें संचालित न होने से पालिका का कूड़ा सेग्रीगेशन कार्य पड़ा है ठप्प
नई टिहरी, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर पालिका परिषद नई टिहरी ने मैसर्स उत्तरांचल ट्रेडर्स अर्जुनपूर गौरापड़ाव बरेली रोड़ हल्द्वानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को तहरीर थानाध्यक्ष नई टिहरी को दी है।
पालिका का कहना है कि उत्तरांचल ट्रेडर्स अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन कर होरिजेंटल कोम्पैक्टर मशीन, कान्वेयोर ओर कान्वेयोर बेल्ट,ट्रोमल मशीन और आर्गेनिक वेस्ट कम्पोजिटिंग मशीन का संचालन व स्टालेशन दर्जनों नोटिस देने के बाद भी नहीं कर रहा है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
ईओ पालिका संजय कुमार ने थाना टिहरी को दी तहरीर में बताया कि नगरपालिका परिषद टिहरी ने जेम पोर्टल के माध्यम से होरिजेंटल कोम्पैक्टर मशीन, कान्वेयोर ओर कान्वेयोर बेल्ट, ट्रोमल मशीन और आर्गेनिक वेस्ट कम्पोजिटिंग मशीन की आपूर्ति के लिए बीती 28 दिसंबर, 2021 निविदायें आमंत्रित की। जिसमें मैसर्स उत्तरांचल ट्रेडर्स अर्जुनपूर गौरापड़ाव बरेली रोड़ हल्द्वानी जिला नैनीताल की दरें एल वन प्राप्त होने पर निविदा समिति द्वारा स्वीकार की गई।
जिसके पश्तात पालिका कार्यालय ने जेम पोर्टल सेक्शन आर्डर नंबर 511687794937691, 21 अक्टूबर, 2022 के तहत निविदा में स्वीकृत एल वन दरों पर होरिजेंटल कोम्पैक्टर मशीन, कान्वेयोर ओर कान्वेयोर बेल्ट, ट्रोमल मशीन और आर्गेनिक वेस्ट कम्पोजिटिंग मशीन की आपूर्ति आदेश अनुबंध की शर्तों के अनुसार 20 अक्टूबर 2022 को दिया गया। लेकिन उत्तरांखल ट्रेडर्स ने विधिवत मशीनों का स्टालेशन एवं मशीनों का संचालन प्रारंभ नहीं किया। मशीनों का संचालन न होने से कूड़े का सेग्रीगेशन नहीं हो पा रहा है। जिसके लिए पालिका ने कंपनी को कई नोटिस भी जारी किये। लेकिन आज तक मशीनों का संचालन नहीं किया गया है।
सेग्रीगेशन कार्य न होने से पालिका की शिकायतें मीडीया में प्रकाशित होने से छवि खराब हो रही है। जबकि उत्तरांचल ट्रेडर्स को पालिका 55.94 लाख के विपरीत 35.02 लाख रूपये का भुगतान भी कर चुकी है। अनुबंध की शर्तों के उल्लंघन के चलते धरोहर राशि, अवशेष बिल की राशि को जब्त करते हुए ब्लेक लिस्ट की कार्यवाही भी की जा रही है। मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की जाय।
मामले थानाध्यक्ष नई टिहरी अजय जाटव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल