Uttrakhand

जुलाई माह पौधरोपण के लिए सबसे उपयुक्त समय, न्यायिक अधिकारी 30 तक लगाएंगे छायादार व फलदार पौधे

जुलाई माह पौधरोपण के लिए सबसे उपयुक्त समय, न्यायिक अधिकारी 30 तक लगाएंगे छायादार व फलदार पौधे

देहरादून, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की ओर से पूरे प्रदेश में 16 जुलाई से 30 जुलाई तक बृहद पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश ने मंगलवार को उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के अवसर पर न्यायिक अधिकारियों के साथ नए कोर्ट भवन में छायादार व फलदार पौधे लगाए।

जनपद न्यायाधीश ने नए कोर्ट भवन प्रांगण में पौधरोपण कर कहा कि जुलाई माह पौधरोपण के लिए सबसे उपयुक्त समय है। समस्त अधिकारी जुलाई माह में अधिक से अधिक पौधरोपण कर उनकी देखभाल करना सुनिश्चित करें। जनपद न्यायाधीश ने सभी न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों व बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को 16 से 30 जुलाई तक पौधरोपण अभियान में अधिक से अधिक योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण पाश

Most Popular

To Top