सोनीपत, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अरूणाचल
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओजिंग तेसिंग ने कहा कि हरियाणा में शिक्षा और खेल का मॉड
अदभुत है। इस मॉडल को वह अपने प्रदेश अरुणाचल में भी लागू करेंगे। अरूणाचल के कैबिनेट मंत्री गुरुवार काे खरखौदा
के प्रताप स्कूल का दौरा करने आए थे।
विद्यालय
प्रबंधक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया व कानूनी सलाहकार विपुल दहिया ने बुके
भेंट कर मंत्री ओजिंग तेसिंग का स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री ओजिंग तेसिंग ने प्रताप
स्कूल शैक्षिक और खेल गतिविधियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने उपरांत उन्होंने
बताया कि ग्रामीण अंचल में शिक्षा और खेलों का ऐसा अद्भुत संगम उन्होंने पहली बार देखा।
विद्यालय के खिलाड़ियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 236 व राष्ट्रीय स्तर पर 1878
पदक जीतना अपने आप में प्रशंसनीय है। हम भी अरूणाचल प्रदेश में यहां के शिक्षा और खेल
के मॉडल को अपनाकर शिक्षा और खेलों की गुणवत्ता को बढाएंगे।
उन्होंने विद्यालय के छात्रों,
शिक्षकों और प्रशिक्षकों से मुलाकात की और स्कूल की व्यवस्थाओं को लेकर संतोष व्यक्त
किया। मंत्री जी ने प्रताप स्कूल के समर्पित शिक्षकों, प्रशिक्षकों की मेहनत और छात्रों
और खिलाड़ियों की प्रगति की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रताप डेयरी का भी भ्रमण
किया। डेयरी प्रबंधक सतप्रकाश दहिया ने डेयरी के संचालन की संपूर्ण जानकारी उन्हें
दी। उन्होंने विद्यार्थियों व खिलाड़ियों के साथा चचर्चा में कहा कि आप अनुशासन, धैर्य
व निरंतर अभ्यास से अपने जीवन में सफल हो सकते हैं। प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति
ने कैबिनेट मंत्री ओजिंग तेसिंग को स्मृति चिह्न व शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना