Haryana

गाेहाना के व्यापारी से फिराैती लेने नरवाना पहुंचे बदमाशाें की पुलिस के साथ मुठभेड़

जांच करते हुए पुलिसकर्मी।

जींद, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । नरवाना में शुक्रवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाश एक व्यापारी से 2 करोड़ फिरौती लेने के लिए पहुंचे थे। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें बदमाशों की कार पर गोली लगी। अपने आप को पुलिस से घिरा देखकर बदमाश कार छोड़ कर जंगल की तरफ भाग गए। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है,जिसमें से एक तलवार और 2 पिस्तौल बरामद हुई हैं।

प्राप्त जानकार के अनुसार फिरौती की रकम नरवाना शहर के विश्वकर्मा चौक पर दी जानी थी।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीती 23 नवंबर काे गाेहाना के व्यापारी सुनील वर्मा से बदमाशों ने 2 करोड़ फिरौती मांगी थी। फिरौती की रकम नरवाना शहर के विश्वकर्मा चौक पर देनी थी। व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी। इसके बाद बदमाशों के रात को तय किए गए समय पर सोनीपत सीआईए की टीम भी विश्वकर्मा चौक पर पहुंच गई। कारोबारी सुनील वर्मा अपराधियों को फिरौती देने के लिए 10 लाख रुपए लेकर आया था। जब बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को वहां देखा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। वहां से वे अपनी गाड़ी को पंजाब की तरफ ले गए। इस बीच पुलिस ने भी उन पर फायरिंग की। एक गोली बदमाशों की गाड़ी पर लगी। कुछ ही दूरी पर नरवाना में बिजली निगम कार्यालय के पास दोनों बदमाश अपनी गाड़ी छोड़ कर जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। इसके बाद सर्चअभियान शुरू किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top