सेवढ़ा, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । सेवढ़ा पुलिस ने अवैध हथियार सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों से बरामद राइफल जिस व्यक्ति की थी उसे भी पुलिस ने मामला कायम कर गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सेवढ़ा धवल सिंह चौहान द्वारा शुक्रवार देर रात एक बजे चैकिंग के दौरान सिंध नदी के पुल के पास कंदरपुरा रास्ते पर संदिग्ध बुलेरो गाडी पाई गई जिसमें दो व्यक्ति को चैक किया तो चालक पान सिह पुत्र दिल्लीराम कुशवाह उम 38 साल निवासी ग्यारा थाना डीपार के कब्जे से 315 बोर की रायफल मय 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं बगल बाली सीट पर बैठे व्यक्ति बिसम्भर पुत्र जितबार सिह कुशवाह उम्म्र 56 साल निवासी ग्यारा के कब्जे से 315 बोर के 05 जिन्दा कारतूस पाये गये।
टीआई चौहान के अनुसार रायफल देखने से लग रहा था कि लाइसेंसी रायफल है। मौके पर पान सिह और बिसम्भर के कब्जे में कोई वैध दस्ताबेज भी नहीं पाये गये इसी आधार पर अबैध हथियार रखने के जुर्म में रायफल एवं कारतूस की बरामदगी की जाकर प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपितों ने बताया कि यह रायफल अशोक उर्फ दद्दा पुत्र रामसरण राजावत निवासी बहादुरपुर थाना रौन जिला भिण्ड की है। जिसके बाद पुलिस ने लायसेंस धारक अशोक राजावत पर भी आयुष अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे भी गिरफ्तार किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा