CRIME

पड़ोस में मिलने आई महिला की चेन झपटी, बदमाशों ने चाकू दिखा कर दिया वारदात को अंजाम

चित्तौड़गढ़ शहर में चेन स्नेचिंग की वारदात के बाद मौके पहुंचे क्षेत्र के लोग और पुलिस।

चित्तौड़गढ़, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शहर के प्रतापनगर इलाके में रविवार दोपहर चेन स्नेचिंग की वारदात हुई। पड़ोस में मिलने आई एक महिला के गले से बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश चेन छीन कर ले गए। छीना झपटी में आधी चेन जमीन पर गिर गई और आधी बदमाश लेकर चले गए। महिला के विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू दिखा कर भी धमकाया। मामले की जानकारी मिलते है सदर थाना पुलिस और क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचे हैं। आस-पास के क्षेत्र में लगे सीसी टीवी कैमरों के फुटेज निकलवा कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ शहर के सदर थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग के वारदात हुई। इसमें लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास रहने वाली रतनदेवी पत्नी भंवरलाल खाब्या फव्वारा चौक के पास अपने परिचित अरविंद बाघमार के यहां जा रही थी। बाघमार के मकान के बाहर ही बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश पहुंचे। इसमें से बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने झपटा मार कर महिला के गले से चेन छीनी। रतनदेवी को तत्काल इसका पता चल गया तो उन्होंने गले में चेन पकड़ ली। इस पर बदमाश ने जेब से चाकू निकाल कर महिला को धमकाया और चेन छीनी खींची। छीना झपटी में आधी चेन टूट कर जमीन पर ही गिर गई जबकि आधी चेन बदमाश बाइक पर लेकर भाग निकले। रतनदेवी के चिल्लाने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने सदर थाना पुलिस को सूचना दी। इस पर सदर थाने का जाप्ता भी मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक बदमाश काफी दूर जा चुके थे। फव्वारा चौक पर जहां यह वारदात हुई वह क्षेत्र काफी व्यस्त रहता है। लेकिन इसके बावजूद भी बदमाशों ने दोपहर के दौरान सुनेपन का फायदा उठाया। पुलिस ने आस-पास लगे सीसी टीवी कैमरे के फुटेज खंगाले हैं। इसमें बाइक सवार दो संदिग्ध दिखाई दिए हैं। इसमें से एक ने तो हेलमेट लगाया हुआ है, जबकि दूसरे ने मुंह पर काले रंग का मास्क लगा रखा है। पुलिस फुटेज के आधार पर संदिग्ध बदमाशों की तलाश में जुट गई है। इधर, जानकारी में सामने आया कि पीड़िता रतनदेवी चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध डॉक्टर भंवरलाल खाब्या की पत्नी है। मामले की जानकारी मिली तो उनके पुत्र डॉक्टर अतुल खाबिया, स्टेशन निवासी हरीश शर्मा सहित कई शहरवासी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस दोनों ही संदिग्ध बदमाशों के हुलिए के आधार पर तलाश में जुटी हुई है। पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देकर कर जिले भर में नाकाबंदी करवाई है।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top