CRIME

स्टॉक मार्केट में रुपए लगाए , शातिरों ने बाकी रकम हड़पी, केस दर्ज

jodhpur

जोधपुर, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के निकटवर्ती मंगल नगर गुढ़ा विश्रोईयान में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ बदमाशों ने स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी कर ली। कुछ रूपए खाते में आ गए बाकी अब तक नहीं लौटे। इस पर पीडि़त ने विवेक विहार थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच आरंभ की है।

थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि गुढ़ाविश्रोईयान स्थित मंगल नगर सारणों की ढाणी निवासी बंशीलाल पुत्र गंगाराम विश्रोई ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि उसने गत साल जुलाई माह में ऑनलाइन स्टॉक मार्केट रूपए निवेश किए थे। उसे निवेश के नाम पर शातिरों ने बड़ा मुनाफे का लालच दिया था। उसके द्वारा 2 लाख से ज्यादा रूपए स्टॉक मार्केट में लगाए गए। बाद में उसे प्रोफिट होने पर 60 हजार रूपए विड्राल भी हो गए। मगर बाकी की रकम फंस गई। जोकि उसे अब तक नहीं मिली है। इस पर उसने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया है। मामले में अग्रिम पड़ताल की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top