Haryana

झज्जर: महिला को बातों में उलझाकर सोने बालियां ठग ले गए शातिर

थाना शहर बहादुरगढ़

झज्जर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ में मेट्रो ट्रैक के पास झज्जर मोड़ पर दो शातिर युवक उत्तर प्रदेश मूल की एक महिला फैक्टरी कर्मी को बातों में उलझाकर सोने की बालियां ठग ले ले गए। वारदात बुधवार की शाम करीब 6 बजे की है। भुगतभोगी महिला ने शहर थाना पुलिस में शिकायत देकर बालियों की बरामदगी व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने गुरुवार को शातिरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

वारदात उत्तर प्रदेश की मूल निवासी मानश्री के साथ हुई। मानश्री ने बताया कि वह शक्ति नगर में रहती है और आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कम्पनी में काम करती है। वह ड्यूटी खत्म कर ऑटो में बैठकर अपने घर के लिए चली थी। शाम करीब 6 बजे वह झज्जर मोड पर उतर गई। यहां पर उसे 2 युवक मिले, जिन्होंने उसे बातों में उलझा लिया। वह उनकी बातों में आ गई। आरोप है कि युवकों ने धोखाधड़ी करके उसके कानों की सोने की बालियां ले ली। वे उसके साथ सब्जी मंडी की तरफ चलने लगे। थोड़ी दूर चलने के बाद दोनों युवक वापस मुडकर झज्जर मोड की तरफ आ गए। शातिरों ने उसके साथ धोखधड़ी करके उसकी बालियां चुराई है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने द्वारा वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top