Haryana

हिसार : जेल से जमानत पर आए बदमाश ने मांगी रंगदारी

व्यापारी दहशत में, पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की

हिसार, 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । उकलाना के आर्य बाजार में एक कपड़ा व्यापारी

से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह रंगदारी जेल से छूटे

एक बदमाश मांगी है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है।

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार उकलाना मंडी के आर्य बाजार में कपड़े

की दुकान चलाने वाले पंकज भुटानी को आरोपी रवि उर्फ काला ने फोन कर धमकी दी है। यह

मामला सितंबर 2023 से जुड़ा हुआ है। घटना के अनुसार उस समय दो नकाबपोश युवकों ने दुकान

पर आकर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार

किया था। इन्हीं आरोपियों में से एक रवि उर्फ काला है, जो गांव भैरी अकबरपुर का रहने

वाला है। पुलिस को अब मिली शिकायत के अनुसार जेल से रिहा होने के बाद रवि लगातार पीड़ित

व्यापारी पर मुकदमे में समझौता करने का दबाव बना रहा था।

मंगलवार को उसने फोन करके

अपने साथियों की जमानत और कानूनी खर्चों के लिए पैसों की मांग की। साथ ही पैसे न देने

पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। व्यापारी ने अपनी जान को खतरा बताते हुए उकलाना

पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। व्यापारी का कहना है कि आरोपी लगातार उन्हें धमका रहा

है, जिससे उनकी जान को खतरा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top