West Bengal

सिलीगुड़ी के रेड लाइट एरिया से जान बचाकर भागी अरुणाचल प्रदेश की नाबालिग 

सिलीगुड़ी, 04 फरवरी (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी रेड लाइट एरिया से एक नाबालिग जान बचाकर भागने का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है। जहां संदिग्ध अवस्था में घूमते तृणमूल कार्यकर्ताओं ने नाबालिग को देखा। उससे गहन पूछताछ में पता चला कि नाबालिग अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली है। उसे काम के बहाने सिलीगुड़ी लाया गया था। बाद में नाबालिग को एनजेपी थाने की पुलिस को सौंप दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली नाबालिग रिश्तेदार के साथ काम करने के लिए सिलीगुड़ी पहुंची थी। सिलीगुड़ी लाकर नाबालिग के रिश्तेदार ने उसे रेड लाइट एरिया में बेच दिया। जहां उसे एक कमरे में बंद करके रखा गया था। मामला समझ में आने के बाद नाबालिग वहां से भागने के लिए मौका तलाशने लगी। सोमवार को नाबालिग को मौका मिल गया। इसके बाद रेड लाइट एरिया से किसी तरह भागकर नाबालिग न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंच गई। जहां नाबालिग पर तृणमूल कार्यकर्ताओं की नजर पड़ी। जिसके बाद नाबालिग को तृणमूल कार्यालय लाया गया। जहां नाबालिगा ने पूरी घटना की आपबीती सुनाई। बाद में मामले की सूचना एनजेपी थाने की पुलिस को दी गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग को बरामद कर थाने में ले गई। एनजेपी थाने की पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top