Gujarat

सड़क हादसे में घायल महिला को मंत्री ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल 

शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल पानसेरिया

सूरत, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । राज्य के शिक्षा राज्यमंत्री प्रफुल पानसेरिया ने बुधवार को सड़क हादसे में घायल महिला को अपनी सरकारी गाड़ी से हॉस्पिटल पहुंचाया। मंत्री पानसेरिया किसी जरूरी काम से कहीं जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में हादसे की शिकार महिला को देखा तो पहले महिला को हॉस्पिटल पहुंचाया और इलाज का बंदोबस्त कराया। पानसेरिया के इस कार्य की सोशल मीडिया समेत राज्यभर में खूब चर्चा हो रही है।

सूरत के सरथाणा रिंग रोड क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला घायल हो गयी थी। इसी दौरान कामरेज विधानसभा क्षेत्र के विधायक और राज्य के शिक्षा राज्यमंत्री पानसेरिया वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने घायल महिला को देखा तो तुरंत गाड़ी रुकवाई और अपने सुरक्षाकर्मियों को नीचे उतार घायल महिला को अपनी गाड़ी में बिठा तुरंत ही हॉस्पिटल की ओर रवाना हो गए। पानसेरिया के इस मानवीय पहल को लोगों ने जमकर सराहा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला को चोट लगी थी, यह देखकर पानसेरिया बिना एम्बुलेंस की राह देखे तुरंत ही महिला को अपनी गाड़ी में बिठाकर हॉस्पिटल ले गए।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top