– 10 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से गढ़ी कैंट में चल रहा सामुदायिक भवन का निर्माण
– कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निरीक्षण कर परखी प्रगति
– निर्धारित समय में निर्माण कार्य पूर्ण करने के साथ गुणवत्ता के ख्याल रखने के दिए निर्देश
देहरादून, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत गढ़ी कैंट में 10 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से उत्तराखंड के सबसे बड़े निर्माणाधीन अत्याधुनिक सामुदायिक भवन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। कैबिनेट मंत्री ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्धारित समय में निर्माण कार्य पूर्ण करने के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और गुणवत्ता के खास ख्याल रखने को कहा।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि धामी सरकार जिन योजनाओं का शिलान्यास करती है, उनका लोकार्पण भी करती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार जनसुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इस विशाल सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर निश्चिततौर पर गढ़ी कैंट क्षेत्र के लोगों को शादी विवाह और सामाजिक कार्यों के लिए वरदान साबित होगा। मंत्री ने कहा कि जनवरी माह में इस भव्य सामुदायिक भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे और क्षेत्र की जनता को समर्पित करेंगे।
वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से डाकरा बाजार व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भेंट कर पुल निर्माण की समस्या को मंत्री के समक्ष रखा। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर ही आपदा सचिव को दूरभाष के माध्यम वार्ता कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही पुल निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण