RAJASTHAN

साै किलोमीटर का सफर तय कर दिया ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस का संदेश

100 किलोमीटर  का सफर तय कर दिया ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस का संदेश
100 किलोमीटर  का सफर तय कर दिया ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस का संदेश

जयपुर, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एपेक्स हॉस्पिटल के कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर की ओर से ब्रेस्ट कैंसर रोग के उन्मूलन एवं अवेयरनेस को लेकर 100 किलोमीटर लंबी एक वॉकथॉन का आयोजन किया गया। इसमें 200 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया और लगातार 24 घंटे तक वॉकेथॉन के संकल्प के साथ सुबह रैली के रूप में रवाना हुई। रैली को एनडब्लूआर की चीफ हेल्थ निदेशक डॉ लक्ष्मी मीणा एवं एडिशनल कमिश्नर ट्रैफिक पुलिस रानू शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वॉकेथॉन के दौरान महिलाओं का उत्साह देखते ही बना, ये महिलाएं जयपुर के एपेक्स सर्किल से विभिन्न समूहों में रवाना हुई एवं शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए 100 किलोमीटर वॉक का लक्ष्य तय करने निकली। इस दौरान उनके साथ एक मेडिकल टीम एवं एंबुलेंस भी रवाना हुई। इससे पहले रैली को डॉ. प्रिया माथुर, डॉ. मल्लिका स्वरूप, डॉ. अदिति मित्तल ने संबोधित करते हुए कैंसर रोग से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से समझाया। हॉस्पिटल के एमडी डॉ. एसबी झॅवर ने बताया कि इस रैली का मूल उद्देश्य लोगों में ब्रेस्ट कैंसर के प्रति अवेयर करना है, ताकि वे स्वस्थ जीवन जी सके एवं इससे स्वयं का बचाव कर सके। रैली के संयोजक हॉस्पिटल के ग्रुप सेल्स हैड ऋतुराज सिंह ने बताया कि रैली में भाग लेने को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह बना रहा, शहर के कमोबेश सभी इलाकों से महिलाओं ने शिरकत की।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top