Madhya Pradesh

ग्वालियर: शहर में लगातार दूसरे दिन पारा पहुंचा 35 के पार

-अगले पांच दिन तक बारिश की संभावना नहीं

ग्वालियर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । पिछले पांच दिन से मानसून ब्रेक की स्थिति है। बादलों का घनत्व और हवा में नमी कम होने से गर्मी फिर से बढ़ गई है। पिछले दो दिन से तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही टिका हुआ है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले पांच दिन तक बारिश की संभावना कम है। हालांकि स्थानीय प्रभाव से छुटपुट बूंदाबांदी हो सकती है।

पिछले पांच दिन से आसमान में बादल तो लगातार नजर आ रहे हैं। बीच-बीच में काली घटाएं भी नजर आती हैं लेकिन बादल पसीज नहीं रहे। मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के अनुसार इस समय मानसून रेखा अनुकूल स्थिति में नहीं है। पश्चिमोत्तर अरब सागर में सक्रिय तूफानी चक्रवात और पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में सक्रिय अति तीव्र निम्न दाब क्षेत्र का ग्वालियर एवं चंबल संभाग में कोई असर नहीं है। ऐसे में फिलहाल चार से पांच दिन तक अंचल में बारिश की संभावना कम है। हालांकि बादल आते-जाते बने रहेंगे। दिन में अधिकांश समय धूप खिली रहेगी। हालांकि स्थानीय प्रभाव से अंचल में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। फिलहाल तेज बारिश की उम्मीद कम है। आगामी दिनों में बंगाल की खाड़ी या अरब सागर में कोई नई मौसम प्रणाली विकसित होगी तब बारिश की संभावना बनेगी।

स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की तुलना में आज अधिकतम तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस आंशिक गिरावट के साथ 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है जबकि न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 1.0 डिग्री सेल्सियस कम है। आज सुबह हवा में नमी 83 और शाम को 72 प्रतिशत दर्ज की गई। एक जून से अब तक शहर में कुल 787.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जबकि पूरे मानसून सीजन में ग्वालियर में औसतन 751.2 मिलीमीटर बारिश निर्धारित है। मानसून सीजन 31 सितम्बर तक माना जाता है।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top