WORLD

काठमांडू में नेपाल-भारत के अधिकारियों की बैठक शुरू, व्यापार को और सरल बनाने समेत कई बिंदुओं पर होगी चर्चा

नेपाल भारत प्रतीकात्मक तस्वीर

काठमांडू, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नेपाल और भारत के सीमा शुल्क अधिकारियों के बीच वाणिज्य संबंधी बैठक गुरुवार से शुरू हो गई है। दो दिवसीय इस बैठक का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार को अधिक सुविधाजनक और सरल बनाने के साथ ही अवैध व्यापार और राजस्व की चोरी को नियंत्रित करना है।

वार्ता में दोनों देशों के बीच निर्यात व्यापार से संबंधित अग्रिम सूचना प्रदान करना, आयात निर्यात होने वाले सामानों को ले जाने वाले कंटेनरों के लिए कार्गो ट्रैकिंग प्रणाली को अनिवार्य बनाना और नेपाल से भारत के माध्यम से तीसरे देशों में होने वाले निर्यात और तीसरे देशों से भारत में होने वाले आयात के बारे में पूर्व सूचना देना शामिल है।

नेपाल के सीमा शुल्क विभाग के सूचना अधिकारी नारायण प्रसाद रेग्मी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि आयातित एवं निर्यातित माल की गुणवत्ता जांचने के लिए सीमा चौकियों पर गुणवत्ता एवं क्वारंटीन निरीक्षण प्रणाली को और मजबूत करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा भैरहवा और चांदनी-दोधारा में निर्माणाधीन एकीकृत जांच चौकियों को लक्षित समय-सीमा के भीतर पूरा करने और नेपाली उत्पादों के भारत में निर्यात के लिए कार्यान्वित गुणवत्ता प्रमाणन प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

इस वार्ता का नेतृत्व नेपाल की ओर से सीमा शुल्क विभाग के महानिदेशक महेश भट्टराई और भारत की तरफ से राजस्व खुफिया निदेशालय के महानिदेशक अभय कुमार श्रीवास्तव कर रहे हैं। भारतीय टीम में राजस्व खुफिया निदेशालय लखनऊ क्षेत्रीय इकाई के सहायक महानिदेशक, नेपाल में भारतीय दूतावास के प्रथम सचिव तथा कोलकाता, पटना और लखनऊ सीमा शुल्क कार्यालयों के प्रमुख सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं। नेपाल की टीम में वित्त मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, उद्योग, वाणिज्य और आपूर्ति मंत्रालय, खाद्य प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता नियंत्रण विभाग, पशु और फसल संगरोध विभाग सहित अन्य एजेंसियों के उच्च पदस्थ अधिकारी शामिल हैं।

———–

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top