Madhya Pradesh

बिजली कंपनी के एमडी ने अधिकारियों के साथ प्रयागराज महाकुंभ में आपूर्ति व्यवस्था देखी

बिजली कंपनी के एमडी ने अधिकारियों के साथ प्रयागराज महाकुंभ में आपूर्ति व्यवस्था देखी

इन्दौर, 02 मार्च (Udaipur Kiran) । मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उच्च स्तरीय दल ने रविवार को प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र का दौरा किया। दल में कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी सचिन तालेवार, अधीक्षण यंत्री सी.ए. ठकार, कार्यपालन यंत्री जयेंद्र ठाकुर शामिल थे।

दल ने प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र में अतिउच्च दाब लाइन, उच्च दाब लाइन, निम्न दाब लाइन का नेटवर्क अत्याधुनिक तरीके से किस तरह स्थापित किया जाए, इसकी विस्तार से जानकारी प्राप्त की। महाकुंभ क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति शिकायत निवारण संबंधित सिस्टम का बारीकी से अवलोकन किया गया। खुले क्षेत्र में सुरक्षित तरीके से बिजली आपूर्ति व्यवस्था संचालन संबंधी जानकारी बिंदुवार प्राप्त की। पश्चिम क्षेत्र के दल को प्रयागराज स्थित पूर्वांचल बिजली वितरण निगम के वरिष्ठ अभियंता मनोज गुप्ता ने महाकुंभ मेला क्षेत्र, कंट्रोल सेंटर व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण कराया। पश्चिम क्षेत्र के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने कहा कि यह दौरा उज्जैन के सिंहस्थ 2028 कुंभ के लिए उपयोगी रहेगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top