Uttar Pradesh

श्याम नगर एलआईसी पार्क के आसपास बसी अवैध बस्ती देख भड़की महापौर

निरीक्षण के दौरान महापौर प्रमिला पांडेय

कानपुर, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । महापौर प्रमिला पांडेय को मिली तमाम शिकायतों के बाद शनिवार को वह श्याम नगर के वार्ड 74 स्थित एलआईसी पार्क पहुंची। पार्क के आस-पास अवैध रूप से बड़ी संख्या में कब्जा कर अवैध रूप से बस्ती बसाकर रह रहे लोगों को देखकर भड़क गयीं। उन्होंने जोनल अधिकारी को जांच के निर्देश देते हुए अगले दो दिनों में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।

वार्ड की समस्या के समाधान के अंतर्गत महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम के तहत वार्ड क्रमांक 24 दशहरा पार्क कृष्णानगर पहुंची थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मिली शिकायतों के आधार पर उन्होंने श्याम नगर वार्ड 74 स्थित एलआईसी पार्क का जायजा लेने पहुंची। पार्क के आस-पास सौ से ज्यादा कच्चे मकान बनाकर निवास करते पाए गए। यही नहीं खुलेआम कटिया डालकर बिजली चोरी भी की जा रही थी। नजारा देख महापौर ने नाराजगी भरे शब्दों में जोनल अधिकारी अनिरूद्ध सिंह से कहा कि इतनी बड़ी बस्ती आखिरकार कैसे बस गई? इसके बारे में पूरी जानकारी कर अगले दो दिनों में रिपोर्ट पेश कर अवगत कराएं। ताकि इन सभी पर कार्रवाई की जा सके।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top