Uttar Pradesh

महापौर ने छठ पूजा के दृष्टिगत घाटों का निरीक्षण कर दिये निर्देश

निरीक्षण करते महापौर

प्रयागराज, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) । महापौर गणेश केसरवानी ने बुधवार को छठ पूजा के दृष्टिगत नये पुल के नीचे का घाट, राम घाट, संगम नोज, दशाश्वमेध घाट का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

नये पुल के नीचे के घाट पर नगर निगम की जेसीबी व पोकलैड द्वारा दरेशी का कार्य किया जा रहा था तथा सीढ़ियों की सफाई का कार्य चल रहा था। महापौर ने जल पुलिस को उक्त स्थान पर बैराकेटिंग किये जाने का आदेश दिया। संगम नोज पर मेला प्रशासन द्वारा व्यवस्था की जा रही थी। राम घाट पर व्यवस्था सही पायी गयी। अस्थाई प्रकाश की व्यवस्था की गयी थी तथा अस्थाई चेंजिग रूम स्थापित किया गया है। महापौर ने स्नान घाट पर बैराकेटिंग व बालू की बोरिंयॉ लगाने के आदेश मेला प्रबन्धक को दिया।

दशाश्वमेध घाट पर मेला प्रशासन द्वारा घाट निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, जिसके कारण उक्त घाट पर कोई व्यवस्था नहीं पायी गयी। घाट के एक तरफ थोड़ी सी जगह पायी गयी जहॉ दरेशी आदि कराकर सुरक्षा सहित व्यवस्था कराने, अस्थाई प्रकाश व्यवस्था व घाट पर खड़ी मशीनों को हटाते हुये घाट एप्रोच मार्ग को सही करने के आदेश दिये गये।

महापौर ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूर्व वर्षो की भॉति मेले से पूर्व सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय। घाट को नहाने योग्य तैयार कराना, समुचित सफाई, चूने का छिड़काव, फागिंग, घाटो पर अस्थाई मार्ग प्रकाश व्यवस्था, शुद्व पेयजल की आपूति, मोबाईल टायलेट, चेंजिंग रूम का निर्माण, बालू की बोरी लगाकर घाट की व्यवस्था आदि। निरीक्षण के समय पार्षद, संजय ममगई, जोनल अधिकारी रमेश पाण्डेय मेला प्रबन्धक, एसडीएम मेला आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top