
नगर निगम में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन
प्रयागराज, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । नगर निगम कर्मचारी एसोसिएशन ने सोमवार को नगर निगम के नव निर्मित हॉल में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सायं 4 बजे प्रारंभ हुआ, जिसमें नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी और पार्षदगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और नगर निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से इसी समर्पण और उत्साह के साथ कार्य करते रहने की अपील की।
इसके उपरांत महापौर गणेश केसरवानी ने सभी को होली की बधाई देते हुए कहा कि “होली केवल रंगों और उल्लास का पर्व नहीं है, बल्कि यह समाज में प्रेम, सौहार्द और एकता का संदेश भी देती है। नगर निगम परिवार के सभी अधिकारी और कर्मचारी जिस तरह नगर के विकास कार्यों में योगदान दे रहे हैं, वह प्रशंसनीय है। मैं आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं और आशा करता हूं कि यह पर्व आपके जीवन में खुशियां, ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे। आइए, हम सब मिलकर प्रयागराज को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने के अपने संकल्प को और मजबूत करें।
इसके बाद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ फूलों की होली खेली गई। जिससे पूरे माहौल में उल्लास और सौहार्द की भावना भर गई। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच सामाजिक सम्बंधों को प्रगाढ़ करना और उनके मनोबल को बढ़ाना है। कार्यक्रम में सभी ने पारम्परिक गीत-संगीत और रंगों के साथ होली मिलन का आनंद लिया।
समारोह में अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार राय, विभिन्न वार्डों के पार्षदगण तथा नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
