CRIME

अपहरण कर रंगदारी वसूलने वाली गैंग का मास्टर माइंड चढा पुलिस के हत्थे

अपहरण कर रंगदारी वसूलने वाली गैंग के मास्टर माइंड चढा पुलिस के हत्थे

जयपुर, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण कर रंगदारी वसूलने वाली गैंग के मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि गैंग के बदमाश लड़की के जरिए अमीर लोगों को फांसते थे और फिर हनीट्रेप में फंसाने की धमकी देकर बंधक बना मारपीट कर रुपए वसूल लेते थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित मास्टर माइंड के पास से एक देसी कट्टा और वसूले के 8.24 लाख रुपये बरामद किए है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण कर रंगदारी वसूलने वाली गैंग के मास्टर माइंड अमर सिंह मीणा उर्फ कल्लु (25) निवासी मेहंदीपुर बालाजी जिला दौसा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को आरोपित के पास एक देसी कट्टा और अपहरण कर रंगदारी के 8 लाख 24 हजार रुपये मिले हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि अमर सिंह मीणा उर्फ कल्लु अपहरण कर रंगदारी वसूलने वाली गैंग का मास्टरमाइंड है। उसने अपनी गैंग में लड़की को भी शामिल कर रखा है। लड़की के जरिए रैकी कर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं। फिर अपहरण कर बंधक बना लेते हैं। दुष्कर्म का मामला दर्ज करा जेल भेजने की धमकी देकर डरा कर रंगदारी वसूलते है। रंगदारी वसूलने के बाद छोड़ने पर किसी प्रकार की शिकायत करने पर हनीट्रेप केस में फंसाने की धमकी देते। पुलिस ने मामले में अब तक गैंग के छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top