Jammu & Kashmir

हिन्दुओं का नरसंहार नाकाबिले बर्दाश्त, तत्काल बदला ले मोदी सरकार- शिवसेना

जम्मू, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । आंतकवाद का पूर्ण सफाया व पाकिस्तान में बैठे इनके आकाओं पर ज़ोरदार सैन्य कार्रवाई हो हिन्दुओं का नरसंहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता यह कहना है शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर इकाई प्रमुख मनीश साहनी का।

शिवसेना(यूबीटी) जम्मू-कश्मीर इकाई प्रमुख मनीश साहनी के नेतृत्व में एकत्रित शिव सैनिकों ने जम्मू-बाडी ब्राह्मणा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहलगाम के बैसरन गांव में निर्दोष व निहत्थे पर्यटकों पर धर्म पूछकर किए गए कायराना व‌ नापाक आतंकवादी हमले के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया तथा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन टीआरएफ व पाकिस्तान का पुतला फूंका ।‌

साहनी ने पाकिस्तान में बैठे इन संगठनों के आकाओं पर जोरदार सैन्य कार्रवाई की मांग की। साहनी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 2019 के पुलवामा अटैक व जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों पर फायरिंग की जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। हिन्दुओं के इस नरसंहार को समीक्षा बैठकें व दौरों तक सीमित नहीं रखा जाना चाहिए। इस नरसंहार से देश के प्रत्येक नागरिक का खून खौल रहा है।

साहनी ने कहा कि हमले का मकसद दहशत फैलाना व हिन्दुओं की वार्षिक अमरनाथ यात्रा को प्रभावित करने का एक प्रयास था। वर्ष 2024 में भी अमरनाथ शुरू होने से 20 दिन पूर्व (10 जुलाई 2024) रियासी जिले के शिवखोड़ी में श्रद्धालुओं की बस पर हमला हुआ था जिसमें 9 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी यह हमला उसी की पुनरावृत्ति है। यह हमला श्री अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पूर्व मुख्य आधार शिविर पहलगाम में पर्यटकों पर हमला कर खौफ पैदा करने का दुस्साहस का नतीजा माना जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं है।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top