WORLD

लॉरेंस विश्नोई के नाम पर नेपाली कारोबारियों को धमकाने वाला शख्स असम से गिरफ्तार करके नेपाल लाया गया

केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो

काठमांडू, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी) की टीम ने पिछले कुछ हफ्तों से नेपाल के 50 से अधिक व्यवसायियों को फोन कर रंगदारी देने की धमकी देने वाले शख्स को भारत के असम से गिरफ्तार किया है। भारतीय सुरक्षा बलों की सहायता से गिरफ्तार किए गए इस शख्स को नेपाल की सीमा तक लाया गया, जिसके बाद उसे नेपाली सुरक्षाबलों के हवाले कर दिया गया।

सीआईबी के प्रवक्ता हविंद्र बोगटी ने शुक्रवार को बताया कि खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का बताते हुए एक व्यक्ति ने नेपाल के पचास से अधिक व्यापारियों, उद्योगपतियों और बैंकर्स को फोन कर रंगदारी मांगी थी। वह भारतीय और दुबई के मोबाइल नंबरों से लॉरेंस विश्नोई के नाम पर फोन कर रंगदारी देने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देता था।

एसपी बोगटी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति हरि प्रसाद फुयाँल नेपाल के झापा जिले का रहने वाला है, लेकिन पिछले कुछ साल से वह असम के बारपेटा में नवीन पोखरेल के नाम से रह रहा था। उसने वहां पर भारतीय आधार कार्ड और चुनाव आयोग का मतदाता पहचान पत्र भी बनवा लिया था। सीआईबी इस बात की जांच कर रही है कि आखिर इसके पास दुबई का सिमकार्ड कहां से और किसने उपलब्ध कराया।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top