CRIME

पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों काे नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

घटना का खुलासा करते पुलिस अधिकारी

लखनऊ, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । कृष्णानगर थाना पुलिस ने रविवार को एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। वह पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करता था। उसने एक महिला से भी रुपये लिए थे। इस मामले में पीड़िता ने उसके खिलाफ तहरीर दी थी।

प्रभारी निरीक्षक प्रद्युम्न कुमार सिंह ने बताया कि रहीमाबाद में रहने वाली शिमला देवी ने एक तहरीर दी थी। इसमें उसने बताया कि सरोजनी नगर के एलडीए कॉलोनी का रहने वाला सत्यम तिवारी उर्फ अतुल सिंह ने स्वयं को यूपी पुलिस में दारोगा बताकर नौकरी लगवाने के नाम पर परिवार से पैसे लिए थे। कुछ दिन बाद जब उसकी नौकरी नहीं लगी और सत्यम के बारे में पता किया तो वह फर्जी पुलिस वाला निकला। युवती ने जब अपने पैसे मांगे तो वह धमकी देने लगा। इस पर पीड़ित ने परिवार ने पुलिस में शिकायत की। सर्विलांस सेल की मदद से आरोपित सत्यम को गिरफ्तार कर लिया गया। वह शातिर अपराधी है उसके खिलाफ बस्ती के हरैया और बरेली के थानों में पुलिस बताकर लोगों को नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी के आरोप में जेल जा चुका है। वाराणसी में एक घर में हुई चोरी में भी उसे जेल भेजा गया था। जमानत पर छुटने के बाद वह फिर यही काम करने लगा था। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / दीपक वरुण / राजेश

Most Popular

To Top