Haryana

सिरसा: बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का मुख्य विषय है सतत भविष्य के लिए विज्ञान टीवी और प्रौद्योगिकी:राजकुमार अरोड़ा

विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते निर्णायक मंडल के सदस्य।

खंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में 14 स्कूलों की टीमोंं ने लिया भाग

सिरसा, 4 सितम्बर (Udaipur Kiran) : युवा मन में वैज्ञानिक सोच, जिज्ञासा और नवीनता की भावना पैदा करने के मकसद से प्रतिवर्ष राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषदए नई दिल्ली के दिशानिर्देश अनुसार राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद एससीईआरटी हरियाणा गुरुग्राम के तत्वाधान में बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन खंड स्तर पर राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय गांव कुस्सर में खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में करवाया गया।

इस वर्ष बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का मुख्य है सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रोधोगिकी और उप विषय हैं, भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता, परिवहन एवं संचार, प्राकृतिक खेती, आपदा प्रबंधन, गणितीय माडलिंग और कम्यूटेशनल सोच, अपशिष्टï प्रबंधन और संसाधन प्रबंधन इत्यादि है। इस विज्ञान प्रदर्शनी में भागीदारी के लिए विभिन्न मानदंड रखे गए थे जिसमें कक्षा 6वीं-12वीं हरियाणा बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी सरकारी स्कूल व हरियाणा बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी प्राइवेट स्कूल ने भाग लिया।

निर्णायक मंडल की भूमिका में रानियां से विकास डांगी, संदीप कुमार, खारियां रीटा रानियां ने अदा की। इस प्रतियोगिता में भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता विद्यार्थी और स्कूल में खारियां से मुकेश देवी ने प्रथम, कुस्सर की मंजू बाला ने द्वितीय व महमदपुरियां की पारूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। परिवहन एवं संचार में रानियां की पूजा ने प्रथम, कुस्सर की पलक ने द्वितीय व खारियां के मोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्राकृतिक खेती में महमदपुरियां के विवेक ने प्रथम स्थान, रानियां की प्रियंका ने द्वितीय स्थान, कुस्सर की दीक्षा ने तृतीय स्थान, आपदा प्रबंधन में खारियां के पुनीत ने प्रथम, गिदड़ां के कमल ने द्वितीय, चक्कां के पुनीत ने तृतीय स्थान, गणितीय मॉडलिंग और कम्यूटेशनल सोच में रानियां के अमृत सिंह ने प्रथम स्थान, रानियां की रोशनी ने द्वितीय स्थान, रानियां के मनप्रीत ने तृतीय स्थान, अपशिष्टï प्रबंधन में कुस्सर की मंजू बाला ने प्रथम स्थान, हरिपुरा के राहुल ने द्वितीय व नकोड़ा ने रवीन कुमार ने तृतीय स्थान, संसाधन प्रबंधन में द्योतड़ के अक्षय ने प्रथम, खारियां के युवराज ने द्वितीय स्थान, जोधपुरियां के आदित्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर ख्खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं ने बताया कि बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करती है। खंड स्तर पर विजेता विद्यार्थी जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगें।

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर

Most Popular

To Top