Haryana

यमुनानगर: अग्निवीर योजना का मुख्य उद्देश्य सेना में युवाओं की भागीदारी बढ़ाना : मेजर हेमंत

कार्यक्रम के दौरान मेजर हेमंत

यमुनानगर, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) ।हरियाणा बटालियन एनसीसी यमुनानगर व डीएवी कन्या महाविद्यालय के एनसीसी विंग के संयुक्त तत्वाधान में शस्त्र सेवा बल में नौकरी कैसे प्राप्त करें विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस अंबाला कैंट के डायरेक्टर मेजर हेमंत इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रहे। कार्यक्रम 14 हरियाणा बटालियन एनसीसी यमुनानगर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जरनैल सिंह तथा एडम ऑफिसर कर्नल जितेंद्र दहिया की देखरेख में हुआ। कॉलेज की अतिरिक्त प्राचार्या डॉ. अनिता मौदगिल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

मंगलवार को कार्यक्रम के दौरान मेजर हेमंत ने कहा कि सैन्य भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ओर से जून 2022 में अग्निवीर योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत थलसेना, वायुसेना और नौसेना में चार साल के लिए सैनिकों की भर्ती की जाती है। सेवा निधि पैकेज के तहत चार वर्ष तक सेवाएं देने वाले सैनिकों को 11 लाख 71 हजार रूपये की राशि मिलेगी। अग्निवीरों को केंद्रिय सशस्त्र बल और असम राइफल्स में 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। सेवा के बाद सीएपीएफ, पुलिस बल, निजी क्षेत्रों में नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी। योजना का मुख्य उद्देश्य सेना में युवाओं की भागेदारी को बढाना है।

साथ ही उन्हें अनुशासन, कौशल और अनुभव प्रदान करना है। भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए विभिन्न पदों पर नियमित भर्तियों आयोजित की जाती है। जिसके लिए लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहे। कर्नल जरनैल सिंह ने कहा कि सेना में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं है। इसके लिए अपडेटिड रहना बेहद जरूरी है। डीएवी गर्ल्स कॉलेज में एनसीसी विंग इंचार्ज मेजर गीता शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सुबेदार मेजर शहनाज हुसैन, एएनओ, पीआई स्टाफ उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top