Uttrakhand

बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ संस्कारवान और गुणवान बनाना हो विद्यालयों का मुख्य उद्देश्य: डॉ. बिष्ट

विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित ब्लॉक प्रमुख एवं विद्यालय परिवार के सदस्य।

नैनीताल, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भीमताल के ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ संस्कारवान और गुणवान बनाना विद्यालयों का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे देश की नींव हैं और उनकी शिक्षा और विकास से देश का भविष्य तय होता है।

डॉ. बिष्ट द लर्निंग ट्री फाउंडेशन के नेचर वैली इंटरनेशनल स्कूल, सड़ियाताल ज्योलीकोट के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार मार्गदर्शन दें और उन्हें नशे से दूर रखें। साथ ही उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे खुली आंखों से सपने देखें और लक्ष्य प्राप्ति के लिए मेहनत करें। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित दर्शकों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर उनकी सराहना की। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंध निदेशक हरीश शर्मा, सोनिया शर्मा, प्रधान हरगोविंद रावत, रजनी रावत, राम दत्त चन्याल, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top