Haryana

गुरुग्राम: हयातपुर में गोली मारकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी काबू

-पुलिस का वारदात के कुछ ही घंटे में गिरफ्तार करने का दावा

-हत्या के एक अन्य मामले में वांछित होने पर आरोपी की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपयों का इनाम था

गुरुग्राम, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । गांव हयातपुर में शराब व भट्ठा ठेकेदार की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वह हत्या के एक अन्य मामले में भी वांछित था। उसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम रखा गया था।

बता दें कि मंगलवार 18 मार्च की शाम को पुलिस चौकी सेक्टर-93 के अंतर्गत गांव हयातपुर में दिनेश यादव नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस समय वह अपने कार्यालय में बैठे थे। बलजीत निवासी हयातपुर, रविंद्र निवासी उत्तर-प्रदेश वर्तमान निवासी हयातपुर व राम कौशिक निवासी हयातपुर को गोली लगी थी। बलजीत व रविन्द्र की स्थिति गंभीर थी। गोली लगने से घायल हुए बलजीत की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को मृतक बलजीत के भतीजे दिनेश ने लिखित शिकायत देकर कहा कि उन्होंने झज्जर में शराब के काफी ठेके लिए हुए हैं। इससे पहले एक विपक्षी पक्ष में शामिल ओम भगवान, दीपक, मोहित भूरिया, नरेश सेठी ठेके लेते आए थे। उनके द्वारा ठेके लेने पर वे लोग रंजिश रखने लगे। मंगलवार की शाम को उसका चाचा बलजीत व अन्य साथी जोतराम चौक हयातपुर सेक्टर-93 में इनके ऑफिस में थे।

चाचा बलजीत बेड पर लेटा हुआ था। इसी दौरान दो व्यक्ति ऑफिस में आए तथा दिनेश के बारे में पूछने लगे। उन्हें बताया कि दिनेश सो रहा है। इसके बाद वे व्यक्ति ऑफिस से बाहर गए। तुंरत ही वे फिर से अंदर आए और एक व्यक्ति ने उसके चाचा बलजीत को गोली मारी। दूसरे व्यक्ति ने साथी रविंद्र को गोली मारी। जब वे भागने लगे तो राम नामक व्यक्ति ने उनको पकडऩे की कोशिश की। एक हमलावर ने राम के पैर में गोली मार दी। वे बाइक पर फरार हो गए।

इंचार्ज अपराध शाखा मानेसर उपनिरीक्षक ललित कुमार की पुलिस टीम ने बुधवार को एक आरोपी को नजफगढ़ से काबू किया। आरोपी की पहचान टेकचंद उर्फ मोहित निवासी खेड़ा खुर्रमपुर गुरुग्राम के रूप में हुई। उसी ने ही गोली मारी थी। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी फर्रुखनगर में हुए रोहित निवासी खेड़ा खुर्रमपुर नामक युवक की हत्या के मामले में 20 हजार रुपए का इनामी भी है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top