Madhya Pradesh

हरदा: पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के मुख्य आरोपित को मिली जमानत, किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सुप्रीम कोर्ट में लगाई थी याचिका

हरदा: पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के मुख्य आरोपित को मिली जमानत, किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सुप्रीम कोर्ट में लगाई थी याचिका

हरदा, 15 अक्‍टूबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के हरदा जिला मुख्यालय के पास पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के मुख्य आरोपित को जमानत मिल गई है। राजेश उर्फ़ राजू अग्रवाल ने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। जिसके बाद कोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी है। इस मामले में कलेक्टर आदित्य सिंह ने कहा कि इस मामले में रिव्यू फ़ाइल कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि इनको न्याय संगत तरीके से वापस पुलिस की कस्टडी में लिया है।

6 फरवरी को हुआ था ब्लास्ट –

6 फरवरी को हरदा के बैरागढ़ में स्थित पटाखा फैक्ट्री में अचानक चिंगारी उठी और देखते ही देखते भीषण विस्फोट हो गया। यह धमाका इतना जबरदस्त था कि जिसकी आवाज़ लगभग 25 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। इस विस्फोट में कई लोग बुरी तरह झुलस गए। हादसे के बाद पूरा शहर सहम गया था।

13 की हुई थी मौत

ब्लास्ट के बाद सड़कों पर लाशें बिछ गई। गाड़ियां जल कर राख हो गई। अनेकों घर उजड़ गए। वहीं इस दर्दनाक घटना में 13 लोगों की मौत हुई थी। जबकि 125 से अधिक लोग घायल हुए थे। विस्फोट के बाद सड़कों पर लाशें बिछ गई। गाड़ियां जल कर राख हो गई। लोगों के घर उजड़ गए।

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top