धर्मशाला, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) ।धर्मशाला-मैक्लोडगंज बाईपास रोड़ में बीते दिनों पकड़ी गई 40 लाख की नगदी व नशे के मुख्य आरोपी तक पुलिस अब तक नहीं पहुंच पाई है। हालांकि मामले में बड़ा खुलासा हुआ है कि 40 लाख रुपए कैश के साथ पकड़ा गया आरोपी टैक्सी चालक मात्र संदिग्ध सामान यानी कैश व नशे को इधर-उधर पहुंचाने का ही काम करता है। कैश लेने के लिए वह खुद ही दिल्ली भी गया था। आरोपी कमीशन के आधार पर ही उक्त संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देता है, जबकि वह खुद भी एक नशेड़ी बताया जा रहा है। उक्त आरोपी के अपने पर्सनल बैंक अंकाउट भी नाम मात्र राशि ही है, जबकि आरोपी की जमीन सहित अन्य संपतियों को लेकर भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। साथ ही मुख्य आरोपी तक पहुंचने के लिए कॉल डिटेल सहित लगातार पूछताछ जारी है। वहीं आरोपी को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद न्यायालय में पेश किया गया है, जंहा पर उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय धर्मशाला में वॉल्बो बस से अनलोड करते हुए धर्मशाला पुलिस ने पिछले सप्ताह गुरूवार को 40 लाख कैश, नौ ग्राम चिट्टा व एक ग्राम अफीम बरामद की थी। मकलोडग़ंज बाईपास में वॉल्बो बस से खुलेआम उक्त संदिग्ध सामाग्री को अनलोड किया जा रहा था, जिसमें धर्मशाला पुलिस टीम ने पेट्रोलिगं के दौरान बड़ी कार्रवाई की थी। इस दौरान 45 वर्षीय राकेश पुत्र सतीश कुमार निवासी गमरू धर्मशाला से नौ ग्राम चिट्टा व एक ग्राम अफीम सहित 40 लाख रुपए का कैश बरामद हुआ था।
उधर, इस संबंध में एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कोर्ट की ओर से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस की ओर से मामले के सभी पहलूओं की पूछताछ व जांच पड़ताल की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया