कमांडर करण सक्सेना अब डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हो चुकी है और दर्शकों का ज़बरदस्त प्यार इस सीरीज को मिल रहा है। इस सम्बन्ध में जब कमांडर करण सक्सेना सीरीज के रचियता अमित खान से बात की, तो उन्होंने बताया- यह मेरे लिये बेहद ख़ुशी के पल हैं। चारों तरफ से कमांडर करण सक्सेना को मिल रहे प्यार ने मुझे भाव-विभोर कर दिया है। गुरमीत चौधरी को भी दर्शक कमांडर करण सक्सेना के रूप में बेहद पसंद कर रहे हैं, यह भी अच्छी बात है।
उन्होंने कहा कि दरअसल, कमांडर करण सक्सेना का जलवा हमेशा से रहा है। जब इस सीरीज के उपन्यास प्रिंट होते थे, तब भी पाठकों का ज़बरदस्त प्यार इसे मिलता। फिर ऑडियो में भी मिला और अब वेब सीरीज में भी मिल रहा है। इतना ही नहीं, भारत में किसी नॉवेल की सीरीज पर बनी यह पहली फ्रेंचाइजी। जेम्स बांड, शेर्लेक होम्स पर हॉलीवुड में इस तरह की फ्रेंचाइजी बन चुकी हैं, लेकिन भारत में ‘कमांडर करण सक्सेना’ से इसकी शुरुआत हुई है। मैं समझता हूं कि अब आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम