Assam

अभाविप के 30वें प्रदेश अधिवेशन के प्रतीक चिह्न का अनावरण

लखीमपुर में एबीवीपी के 30वें प्रदेश अधिवेशन के प्रतीक चिह्न के अनावरण के दौरान ली गई तस्वीर।

– अभाविप का लखीमपुर में आयोजित होगा तीन दिवसीय अधिवेशन

लखीमपुर, (असम), 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के 30वें प्रदेश अधिवेशन का आज आधिकारिक तौर पर लखीमपुर में उद्घाटन किया गया। ज्ञात हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 30वां प्रांतीय अधिवेशन इस वर्ष लखीमपुर के उत्तर लखीमपुर सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान पर 27 दिसंबर से तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जाएगा। इसके तहत अधिवेशन के प्रतीक चिह्न क आजा आधिकारिक तौर पर विमोचन किया गया।

जहां, विशिष्ट रूप से अभाविप उत्तर-पूर्व क्षेत्रीय संगठन मंत्री कमल नयन, असम प्रदेश संगठन मंत्री अनुप कुमार और सह संगठन मंत्री सीमांत कुमार वैश्य उपस्थित रहे। इस अधिवेशन की व्यवस्था समिति का भी गठन किया गया और अधिवेशन की तैयारियां जोर-शोर से पूरी कर ली गई हैं।

अधिवेशन 27, 28 और 29 दिसंबर को महापुरुष माधवदेव की जन्मस्थली लखीमपुर में आयोजित किया जाएगा। पूरे असम से लगभग 1,200 छात्र इसमें में भाग लेंगे। सम्मेलन में असम के विभिन्न प्रतिष्ठित व्यक्ति भाग लेंगे और असम और समग्र रूप से भारत से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सत्र में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी , खुले अधिवेशन और सांस्कृतिक शोभायात्रा आयोजित किए जायेंगे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top